"रोहित इसके लिए बिल्कुल भी राजी नहीं था, लेकिन...", अब गांगुली ने किया भारतीय कप्तान को लेकर बड़ा खुलासा

गांगुली ने World Cup 2023 के बीच में एक बार फिर से बड़ी बात कही है. अब देखने की बात होगी कि इस पर रोहित की क्या प्रतिक्रिया आती है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सौरव गांगुली और रोहित शर्मा की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

अक्सर ही अपने बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले पूर्व कप्तान और बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने जारी World Cup 2023 के बीच बड़ा खुलासा किया है. सभी जानते हैं कि साल 2021 कोहली के टी20 कप्तानी छोड़ने और फिर उन्हें वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद कैसे गांगुली और विराट के बयान आने के बाद BCCI के सामने एक कठिन स्थिति पैदा हो गई थी. और नतीजा यह निकला था कि एक-एक करके विराट को सभी फॉर्मेटों की कप्तानी से हाथ धोना पड़ा था. बहरहाल, अब गांगुली रोहित को लेकर एक हैरतअंगेज बयान के साथ सामने आए हैं. 

 सौरव का हैरतअंगेज खुलासा

गांगुली ने कोलकाता के एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि रोहित सभी फॉर्मेटों में कप्तानी करने को इच्छुक नहीं थे और उन्होंने रोहित को इसके लिए राजी किया. सौरव बोले कि रोहित सभी फॉर्मेटों में कप्तानी करने के इच्छुक नहीं थे. और मैंने इस अनुभवी बल्लेबाज को इसके लिए राजी किया. और जिस तरह उनकी कप्तानी में टीम ने प्रदर्शन किया है, उससे वह बहुत खुश हैं. 

Advertisement

इस स्तर तक पहुंच गई थी रोहित से बातचीत

गांगुली ने कहा कि रोहित से बातचीत इस स्तर तक पहुंच गई थी कि तुम्हें हां करनी होगी. अन्यथा फिर मैं ऐलान कर दूंगा. रोहित एक असाधारण कप्तान हैं और विराट के कप्तानी छोड़ने के बाद वह टीम की कप्तानी करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति थे. और जो उनके नेतृत्व में अब दिख रहा है, उससे मैं हैरान नहीं हूं. सौरव ने कहा कि बहुत ज्यादा क्रिकेट हो रही थी. इसमें टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल शामिल था. रोहित पहले से ही कप्तान था, बहुत ज्यादा दबाव था. उनके पास करने को बहुत ज्यादा था. लेकिन भारत का कप्तान बनने से बड़ी कोई बात नहीं हो सकती. मैं बहुत ही खुश हूं कि रोहित ने जिम्मेदारी ली और अब परिणाम देखकर खुशी हो रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh Breaking: रतलाम में Bihar Police की गाड़ी पलटी 2 की मौत, CCTV मेें कैद दर्दनाक घटना