World Cup 2023: पिछले 2 वर्ल्ड कप से रोहित ने की जमकर कोशिश, लेकिन इस बार बन सकते हैं इस सुपर रिकॉर्ड के किंग

साल 2019 World Cup में रोहित शर्मा ने पांच शतक जड़े थे. भले ही इस बार अभी तक वह एक ही शतक बना सके हैं, लेकिन उनके बल्ले से निकल रहीं आग की लपटें और भी प्रचंड दिख रही हैं. और यह पहलू इस बात का सबूत है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में इस बार टीम World Cup 2023 में अलग ही रंग में नजर आ रही है. टीम इंडिया ने लगातार पांच मैच ही नहीं जीते, बल्कि जिस अंदाज में जीते हैं, उससे हर कोई उसका मुरीद हो गया है. रोहित का बल्ला इस मेगा टूर्नामेंट में साल 2019 संस्करण की तरह ही आग उगल रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले मुकाबले में रोहित ने 5 मैचों की इतनी ही पारियों में 62.20 के औसत से 311 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और एक ही अर्द्धशतक शामिल है. बहरहाल, भारतीय कप्तान की नजर इस बार एक स्पेशल ही रिकॉर्ड पर लगी है, जिसे वह साल 2015 विश्व कप से ही अंजाम देने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं. और इस बार उनके तेवरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि 2023 संस्कर में वह इस पर मुहर लगाकर ही दम लेंगे.

यह भी पढ़ें:

अब बाबर आजम का खुद को बचाना बहुत ही मुश्किल, बस कुछ ही कदम दूर हैं शुभमन गिल

2015 और 2019 में अव्वल भारतीय

हिटमैन के हिट्स ने पिछले दोनों संस्करण में भी जमकर आग लगाई थी. हालांकि, यह बात अलग है कि इस बार घरेलू जमीं पर उनके पुल देखते ही बनते हैं. उनके क्लीन हिट चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. दरअसल रोहित साल 2015 में भारत की ओर से संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज थे. तब रोहित और धवन दोनों ने ही नौ-नौ छक्के जड़े थे, तो वहीं 2019 में रोहित का आंकड़ा 14 पर पहुंच गया, जो भारत की तरफ से सबसे ज्यादा था. 

इस बार भी मिल रही कड़ी चुनौती

इस बात इस बार भी रोहित को कड़ी चुनौती मिल रही है. फिलहाल पांच मैचों के बाद रोहित 17 छक्कों के साथ टॉप पर हैं, लेकिन तीन शतक जड़ चुके क्विंटन डिकॉक (15) और उन्हीं के देश के हेनरी क्लासेन (15) उनसे ज्यादा पीछे नहीं  हैं. लेकिन रोहित के अंदाज को देखते हुए कहा जा सकता है कि अगर टीम इंडिया ऐसा ही प्रदर्शन करती रही, तो कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी अगर रोहित World Cup 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Manmohan Singh Death News: Rajya Sabha में PM Modi ने पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की थी
Topics mentioned in this article