World Cup 2023: रोहित शर्मा के निशाने पर होंगे ये बड़े रिकॉर्ड, Sachin-Virat सब छूट सकते हैं पीछे

Rohit Sharma: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 8 अक्टूबर को अपने विश्व कप अभियान का आगाज करेगी. इस विश्व कप के दौरान रोहित शर्मा की कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 8 अक्टूबर को अपने विश्व कप अभियान का आगाज करेगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से विश्व कप की शुरुआत होनी है. भारत में इस बार पूरी तरह से विश्व कप का आयोजन हो रहा है और टीम इंडिया ने बीते कुछ समय में वनडे में जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके हिसाब से दिग्गज टीम इंडिया को खिताब का प्रवल दावेदार मान रहे हैं. वहीं इस विश्व कप के दौरान रोहित शर्मा की कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ते हुए नजर आ सकते हैं.

कप्तान रोहित शर्मा के निशाने पर ये बड़े रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: यशस्वी जायसवाल का एक और सुपर से ऊपर कारनामा, तोड़ दिया शुभमन गिल का रिकॉर्ड

विश्व कप में सबसे अधिक शतक

वनडे विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर अभी संयुक्त रुप से पहले पायदान पर हैं. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने विश्व कप में 6-6 शतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने 45 मैचों की 44 पारियों में 56.95 की औसत से 2278 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 15 अर्द्धशतक और 6 शतक आए हैं. बात अगर रोहित शर्मा की करें तो उन्होंने 17 मुकाबलों में 65.20 की औसत से 978 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्द्धशतक और 6 शतक आए हैं. रोहित शर्मा अगर मेगा टूर्नामेंट में एक शतक लगा लेते हैं तो वह सभी दिग्गजों को पछाड़ कर विश्व कप में सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. लिस्ट में दूसरे स्थान पर संगाकार और पोंटिंग है, जिन्होंने 5-5 शतक लगाए हैं. वहीं डेविड वॉर्नर के नाम चार शतक हैं.

Advertisement

सबसे अधिक 50 या उससे अधिक रन

रोहित शर्मा ने विश्व कप में 9 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेली है. और वो इस लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं. वनडे विश्व कप में सबसे अधिक बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 21 बार ऐसा किया है. जबकि लिस्ट में दूसरे स्थान पर शाकिब अल हसन ने जिन्होंने 12 बार ऐसा किया है. रोहित अगर एक बार और 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलते हैं तो वह वनडे विश्व कप में 10 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

Advertisement

वनडे विश्व कप में सबसे अधिक छक्के

वनडे विश्व कप में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल पहले स्थान पर हैं. क्रिस गेल ने 35 मुकाबलों की 34 पारियों में 49 छक्के जड़े हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा 12वें स्थान पर हैं. इस लिस्ट में रोहित शर्मा से आगे भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन ने जहां 27 छक्के जड़े हैं तो गांगुली ने 25 छक्के जडे हैं. रोहित शर्मा के नाम विश्व कप में 25 छक्के हैं. रोहित शर्मा को सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को पीछे छोड़ने के लिए केवल 4 और छक्कों की जरुरत है.

Advertisement

विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकर विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2278 रन बनाए हैं. इसके बाद लिस्ट में दूसरे स्थान पर विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने 26 मैचों में 1030 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा को वनडे विश्व कप में 1000 रनों का आंकड़ा पार करने के लिए केवल 22 रनों की जरुरत है. रोहित जिस फॉर्म में है, उससे कहा जा सकता है कि वो विश्व कप में सबसे अधिक रनों के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़कर सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: इस बड़ी वजह से भारत एक बार फिर बन सकता है चैंपियन, ऐसा है पूरा गणित

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: अगर फाइनल में सुपर ओवर हुआ टाई तो क्या इस बार भी बाउंड्री काउंट से होगा फैसला?

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र में निर्दलीय और छोटे दलों से दोनों गठबंधन ने संपर्क साधा