World Cup 2023, IND vs NED: विराट कोहली ने दिखाया गेंदबाजी में जलवा, 9 साल बाद हासिल किया वनडे विकेट, देखें वीडियो

Virat Kohli Taken Wicket: विराट कोहली ने मैच में ना सिर्फ गेंदबाजी की बल्कि विकेट भी हासिल किया. विराट कोहली ने नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को पवेलियन की राह दिखाई

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

Virat Kohli has taken an ODI wicket: भारत और नीदरलैंड्स के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 45वां मुकाबला खेला जा रहा है. विश्व कप 2023 में लीग स्टेज का यह आखिरी मुकाबला है. इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली ने अर्द्धशतकीय पारी खेली जबकि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक जड़ा और इन पारियों के दम पर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 410 रन बनाए. भारत ने वनडे विश्व कप में दूसरी बार 400 रनों का आंकड़ा पार किया. भारत ने 410 रन बनाए और नीदरलैंड्स को जीत के लिए 411 रनों का लक्ष्य दिया. यह मैच दीपवली के दिन हो रहा है और विराट कोहली ने फैंस को एक तरह से गिफ्ट दिया है. विराट कोहली ने मैच में ना सिर्फ गेंदबाजी की बल्कि विकेट भी हासिल किया. विराट कोहली ने नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को पवेलियन की राह दिखाई. विराट कोहली ने 9 साल बाद वनडे विकेट हासिल किया है. इससे पहले उन्होंने 2014 नें ब्रैंडन मैक्कुलम को आउट किया था.

विराट कोहली मैच का 23वां ओवर फेंकने आए थे. अपने पहले ओवर में उन्होंने 7 रन दिए. इसके बाद वो अपने स्पैल का दूसरा ओवर फेंकने आए. विराट कोहली को 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट मिला. विराट कोहली ने एडवर्ड्स को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया. उन्होंने वाइड गेंदबाजी करने की कोशिश की, लेकिन एडवर्ड्स ने इसे खेलने का प्रयास किया. हालांकि, इस दौरान उनका बल्ले का किनारा लगा और विकेट के पीछे केएल राहुल ने कैच लपका. यह किसी भी तरह से विकेट लेने वाली डिलीवरी नहीं थी.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो केएल राहुल (102 रन, 64 गेंद) विश्व कप में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय क्रिकेटर बने जिससे उनके और श्रेयस अय्यर (नाबाद 128 रन, 94 गेंद) के सैकड़े की बदौलत भारत ने रविवार का यहां दिवाली के दिन नीदरलैंड के खिलाफ अंतिम लीग मैच में चार विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.  अय्यर और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 208 रन साझेदारी बनायी. इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) की अर्धशतकीय पारियों का भी योगदान रहा. अंतिम 10 ओवर में भारतीय टीम ने 122 रन जोड़े जिससे वह दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बाद टूर्नामेंट में 400 रन से ज्यादा का स्कोर बनाने वाली तीसरी टीम बनी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: CWC23 Semifinal: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, कप्तान रह सकते हैं बाहर

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs NED: रोहित शर्मा ने बना दिया World Record, विश्व कप इतिहास में ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज

Advertisement
Featured Video Of The Day
AI के पास आपकी तस्वीरों से उठा Digital Privacy का सवाल | Studio Ghibli | NDTV Explainer