World Cup 2023: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे की राह हुई मुश्किल, जानिए क्या है सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 13वां मुकाबला खेला गया और इसमें अफगानिस्तान ने मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराकर जारी टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
World Cup 2023: इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे की राह हुई मुश्किल?

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 13वां मुकाबला खेला गया और इसमें अफगानिस्तान ने मौजूदा विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराकर जारी टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया. इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की यह टूर्नामेंट की दूसरी हार है. इंग्लैंड को इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड ने अभी तक तीन मुकाबले खेले हैं और एक में उसे जीत मिली है. इंग्लैंड के 2 अंक हैं और वो तालिका में पांचवे स्थान पर है. वहीं अफगानिस्तान को उसकी पहली जीत मिली है. अफगानिस्तान ने मौजूदा सीजन में 3 मैच खेले हैं और एक ही मैच में उसे जीत मिली है. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और नीदरलैंड्स वो टीमें हैं जिन्हें विश्व कप के शुरुआती दोनों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इन टीमों के लिए सेमीफाइनल की राह अभी से मुश्किल हो गई है.

अभी ऐसी है प्वाइंट्स टेबल

दरअसल, इस साल आईसीसी वनडे विश्व कप राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है. ऐसे में सभी टीमें ग्रुप स्टेज में कुल 9 मुकाबले खेलेंगी. इन मुकाबलों के बाद टॉप चार में रहने वाली टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में सफल होंगी. 2019 का विश्व कप भी इसी फॉर्मेट में खेला गया था और टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सात जीतों की जरुरत पड़ी थी. हालांकि, न्यूजीलैंड 6 जीत के साथ तो इंग्लैंड 5 जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची थी. हालांकि, इन दोनों टीमों को दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर होना पड़ा था और यही स्थिति इस बार भी हो सकती है.

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए किसी भी टीम को 7 मुकाबले जीतने होंगे. कोई भी टीम 14 अंकों के साथ आसानी से सेमीफाइनल के लिए अपना दावा पेश कर सकती है. अगर कोई टीम 6 मैच ही जीत पाती है तो उसे दूसरी टीमों के परिणामों और नेट रन रेट पर निर्भर रहना पड़ेगा.

Advertisement

पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पहले ही जो मैच गंवा चुकी है अगर वो एक और मैच हारती है तो उसके लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी. दूसरी तरफ डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का भी यही हाल है. इन दोनों टीमों के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड्स का भी यही हाल है. बता दें, लीग स्टेज में कुल 45 मुकाबले खेले जाने हैं, ऐसे में अगर टीमों को आने वाले मैचों में ही हार मिली तो उनके टूर्नामेंट के शुरुआत में ही सेमीफाइनल के लिए टीमें तय हो सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: विश्व चैंपियन इंग्लैंड ही नहीं इससे पहले ये टीमें भी हुई हैं उलटफेर का शिकार, लिस्ट में भारत भी शामिल

Advertisement

यह भी पढ़ें: "आप ऐसा नहीं कर सकते.." वसीम अकरम ने मिकी आर्थर पर साधा निशाना, बीसीसीआई को लेकर बयान पर लिया आड़े हाथों

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Congress की 'न्याय यात्रा' का दूसरा चरण, Gonda Assembly में Devendra Yadav से बातचीत
Topics mentioned in this article