"ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए.." पूर्व PCB चीफ ने ODI World Cup को लेकर पाकिस्तानी मंत्रियों को लगाई फटकार

पाकिस्तान के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भागीदारी को लेकर अबतक संशय बना हुआ है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष खालिद महमूद ( Former PCB chief Khalid Mahmood) ने भी खास बयान दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पूर्व पाकिस्तानी बोर्ड के अध्यक्ष का आया खास बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के पूर्व अध्यक्ष खालिद महमूद ( Former PCB chief Khalid Mahmood) ने भारत में 2023 वनडे विश्व कप (2023 World Cup) में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की भागीदारी पर निर्णय लेने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाने के सरकार के फैसले पर हमला बोला है. महमूद, जिनके कार्यकाल में पाकिस्तान ने 1999 में भारत का पूरा दौरा किया था और जिन्होंने खुद जूनियर टीम के प्रबंधक के रूप में 1989 में पड़ोसी देश का दौरा किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी बात रखी और कहा "इस समिति के गठन का कोई मतलब नहीं है.. "दिलचस्प बात यह है कि मुख्य हितधारक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई भी प्रतिनिधि समिति में नहीं है."

पूर्व अध्यक्ष खालिद महमूद ने सीधे तौर पर कहा कि," इस विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी को पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप से जोड़ने का कोई मतलब नहीं है. हालांकि मैं इस बात से सहमत हूं कि भारत के लिए अब पाकिस्तान का दौरा न करने का कोई औचित्य नहीं है, लेकिन इंटरनेशनल स्तर पर चीजें इस तरह से नहीं की जाती हैं." 

पूर्व अध्यक्ष खालिद महमूद ने कहा कि, "यदि आप कहते हैं कि हम भारत में टीम भेजने का निर्णय लेने से पहले सुरक्षा स्थिति को देख रहे हैं, तो यह समझ में आता है, लेकिन खुले तौर पर यह कहना कि अगर भारत पाकिस्तान नहीं आएगा तो हम विश्व कप के लिए भारत में टीम भी नहीं भेजेंगे.. दोनों चीजों को मिलाना, सही नहीं है."

Advertisement

महमूद ने आगे कहा कि, "जब मैं 1999 में अध्यक्ष था, तो भारत से मिल रही धमकियों के बावजूद, हमने भारत में एक प्रतिनिधिमंडल भेजकर अपनी टीम के लिए सुरक्षा स्थिति का आकलन किया और सरकार को सलाह दी कि हम भारत जाने को इच्छुक हैं. " उन्होंने कहा कि "अब समझदारी की बात यह है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पाकिस्तानी टीम मेगा इवेंट में हिस्सा ले, नहीं तो उसे प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है और अन्य बोर्डों के साथ भी रिश्ते खराब हो सकते हैं." बता दें कि भारत में विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में होने वाला है. भारतीय टीम विश्व कप में पाकिस्तान के साथ 15 अक्टूबर को मुकाबला खेलने वाली है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* धोनी ने अपना बर्थडे किसके साथ मनाया ? उसकी एक झलक दिखाकर माही ने फैंस को किया बेकाबू, वायरल हुआ video
* IND vs WI: पहले टेस्ट में ऐसी हो सकती है भारतीय XI, ओपनिंग और नंबर 3 बल्लेबाजी क्रम को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Pakistan Fires At LOC | Indus Water Treaty | Pahalgam Attack | Jammu Kashnir