World Cup 2023, ENG vs SL: "हमारी टीम को कम करके..." इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद श्रीलंकाई स्पिनर ने विश्व चैंपियन पर कसा तंज

Maheesh Theekshana: श्रीलंका ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 25वें मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर गत चैंपियन को सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Maheesh Theekshana: श्रीलंकाई स्पिनर ने विश्व चैंपियन पर कसा तंज

श्रीलंका ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 25वें मुकाबले में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर गत चैंपियन को सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर कर दिया है. चेन्नई के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों ने एक तरह से सरेंडर कर दिया. इंग्लैंड की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 33.2 ओवरों में 156 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में श्रीलंका ने 25.4 ओवरों में ही 2 विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम किया. श्रीलंका के लिए इस मैच में लाहिरु कुमारा ने तीन तो कसुन राजिता और एंजेलो मैथ्यूज ने 2-2 विकेट हासिल किए तो महेश तीक्षणा ने एक विकेट हासिल किया. बता दें, इंग्लैंड विश्व कप में 1999 के बाद से श्रीलंका को विश्व कप में नहीं हरा पाई है और यह रिकॉर्ड आज तक बरकरार है. वहीं मैच के बाद श्रीलंका के स्पिनर महेश तीक्षणा ने इंग्लैंड पर तंज कसते हुए गत चैंपियन टीम ने उनकी टीम को कम करके आंका और इसलिए उसे आईसीसी वनडे विश्व कप के मैच में आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.

श्रीलंका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 156 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद पाथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा के अर्धशतकों की मदद से आसान जीत दर्ज की. तीक्षणा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,"उन्होंने हमारी टीम को कम करके आंका क्योंकि हमने तीन मैच गंवाए थे और केवल नीदरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी." उन्होंने कहा,"यही वजह थी कि परिणाम हमारे पक्ष में रहा क्योंकि हमने अपने मजबूत पक्षों पर ध्यान दिया. हम सरल रणनीति के साथ मैदान पर उतरे थे और इसलिए आज हम जीतने में सफल रहे."

यह भी पढ़ें: World Cup 2023, Most Wickets: दक्षिण अफ्रीक के इन दो गेंदबाजों की हो सकती है टॉप-5 में एंट्री, जसप्रीत बुमराह है इस स्थान पर

Advertisement

यह भी पढ़ें: World Cup 2023, Most Runs: क्विंटन डी कॉक को चुनौती दे रहे विराट कोहली-रोहित शर्मा, इन खिलाड़ियों के बीच चल रही दिलचस्प रेस

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oarfish: Mexico में आने वाली है तबाही! समुद्र से निकली मछली लाई क्या संदेश? | NDTV India