World Cup 2023, ENG vs BAN: बेन स्टोक्स की होगी वापसी? प्लेइंग इलेवन में ये बदलाव तय, जानिए कैसा बन रहा समीकरण

ICC Cricket World Cup 2023, England vs Bangladesh: धर्मशाला के हिमाचल क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 7वां मुकाबला खेला जाना है और इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ICC Cricket World Cup 2023, England vs Bangladesh:

धर्मशाला के हिमाचल क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 7वां मुकाबला खेला जाना है. बांग्लादेश की नजर जहां टूर्नामेंट की अपनी दूसरी जीत हासिल करने पर होगी तो वहीं इंग्लैंड को अपनी पहली जीत की तलाश होगी. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप 2023 का पहला मुकाबला खेला था, जिसमें उसे 9 विकेट से बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी तरफ बांग्लादेश है, जिसने अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. बांग्लादेश का हिमाचल क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरा मुकाबला होगा. ऐसे में शाकिब अल हसन की अगुवाई में टीम इंग्लैंड के खिलाफ बढ़त हासिल करने की पूरी कोशिश करेगी. वहीं फैंस की नजरें इस बात पर भी टिकी होंगी कि क्या बेन स्टोक्स वापसी करते हैं या नहीं.

इन खिलाड़ियों पर होंगी नजरें

बेन स्टोक्स ने अभ्यास के दौरान स्थानियों स्पिनरों के साथ थ्रोडाउन का सामना किया है. लेकिन वो इस दौरान पूरी तरह से फिट और सहज नहीं दिखे हैं. जोस बटलर ने पहले ही इस बात के संकेत दे दिए हैं कि स्टोक्स बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए शायद ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हों. ऐसे में हैरी ब्रुक, को एक बार फिर मौका मिलना तय है.

Advertisement

लियाम लिविंगस्टोन ने इसी साल आईपीएल के एक मुकाबले में इस मैदान पर 48 गेंदों के अंदर 9 छक्के लगाकर धूम मचाई थी. ऐसे में जब मैच एक नई पिच पर होगा, तो सबकी नजरें इस बात पर होंगी कि लिविंगस्टोन बल्ले से क्या कमाल दिखाते हैं. डेविड मलान, जोस बटलर और मोइन अली ने अभ्यास के दौरान स्पिन गेंदबाजों का काफी सामना किया, ऐसे में देखना दिलचस्प होता कि आखिर यह तीनों बांग्लादेश के खिलाफ बल्ले से किया कमला करते हैं.

Advertisement

कैसी होगी पिच

धर्मशाला में दूसरा मुकाबला नई पिच पर होगा, जिसके स्लो रहने की संभावना है, ऐसे में स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. बांग्लादेश एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतरने की योजना बना सकती है. बांग्लादेश नसुम अहमद या महेदी हसन को महमुदुल्लाह के स्थान पर लाने का प्रयास कर सकती है. इंग्लैंड की मजबूत बल्लेबाजी के सामने एक छठा गेंदबाजी विकल्प का होना बांग्लादेश के लिए खराब रणनीति नहीं कही जा सकती.

Advertisement

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड संभावित प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रुक, मोइन अली, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

Advertisement

बांग्लादेश संभावित प्लेइंग इलेवन: तंजीद तमीम, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह/नासुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक में शामिल हो सकता है क्रिकेट, आईसीसी जल्द सकती है घोषणा- रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: India vs Pakistan मैच वाले दिन लगभग छावनी में तब्दील हो जाएगा अहमदाबाद, इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी होंगे तैनात

Featured Video Of The Day
BREAKING: Jamshedpur में Karni Sena के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की हत्या, गाड़ी से उतरते ही मारी गोलियां