World Cup 2023, ENG vs BAN: डेविड मलान ने शतक जड़ रचा इतिहास, बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ मचाई सनसनी

इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्शशाला में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 7वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मलान ने शतकीय साझेदारी की है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
डेविड मलान ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में शतक जड़ा है.

Dawid Malan Fastest to six ODI hundreds: इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच धर्मशाला के हिमाचल क्रिकेट हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का 7वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. इंग्लैंड को जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने इस मुकाबले में धमाकेदार शुरुआत दिलाई है और दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. जॉनी बेयरस्टो अर्द्धशतक लगाने के बाद आउट हुए. इसके बाद क्रीज पर आए जो रुट ने डेविड मलान के साथ मिलकर टीम के रनों की गति को आगे बढ़ाया. डेविड मलान और जो रुट के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. इस दौरान मलान ने अपना शतक भी पूरा किया. डेविड मलान का यह आईसीसी वनडे विश्व कप में पहला शतक है. हालांकि, यह वनडे में उनका 6वां शतक है. वहीं मलान ने इस शतक के साथ ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. मलान वनडे में सबसे कम पारियों में 6 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. मलान ने 23 पारियों में यह आंकड़ा पार किया है. उन्होंने इस दौरान बाबर आजम, इमाम-उल-हक जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है.

डेविड मलान को वनडे में अपने छह शतकों तक पहुंचने के लिए जहां 23 पारियां लगीं तो इमाम-उल-हक को इसके लिए 27 पारियां लगीं थी. जबकि उपुल थरंगा ने 29 पारियों में ऐसा किया था. इसके अलावा बाबर आजम ने 32 तो हाशिम अमला ने 34 पारियों में वनडे में 6 शतक पूरे किए थे.

सबसे तेज छह वनडे शतक (पारी के हिसाब से)
23 - डेविड मालन
27-इमाम-उल-हक
29- उपुल थरंगा
32- बाबर आजम
34- हाशिम अमला

Advertisement
Advertisement

डेविड मलान 140 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 16 चौके और 5 छक्के जड़े. मलान अपनी इस पारी के दम पर विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में एंड्रयू स्ट्रॉस पहले पायदान पर हैं.

Advertisement

विश्व कप में इंग्लैंड के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर
158 - एंड्रयू स्ट्रॉस बनाम भारत, बेंगलुरु, 2011
153 - जेसन रॉय बनाम बांग्लादेश, कार्डिफ़, 2019
148 - इयोन मोर्गन बनाम अफगानिस्तान, मैनचेस्टर, 2019
140 - डेविड मलान बनाम बांग्लादेश, धर्मशाला, 2023
137 - डेनिस एमिस बनाम भारत, लॉर्ड्स 1975

Advertisement

डेविड मलान का यह वनडे में इस साल चौथा शतक है. डेविड गॉवर और जॉनी बेयरस्टो के बाद डेविड मलान इंग्लैंड के लिए एक कैलेंडर वर्ष में चार वनडे शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. डेविड गॉवर ने 1983 में ऐसा किया था, जबकि जॉनी बेयरस्टो ने 2018 में यह कारनामा किया था. बात अगर इस साल डेवि़ड मलान के आंकड़ों की करें तो उन्होंने 9 पारियों में 100.14 की स्ट्राइक रेट और 84.25 की औसत से 674 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: World Cup 2023: Shubman Gill हुए थे अस्पताल में भर्ती, पाकिस्तान के खिलाफ खलेंगे या नहीं, जानें

यह भी पढ़ें: इस पर फील्डिंग के दौरान काफी....अब Jos Buttler ने धर्मशाला की आउटफील्ड को लेकर जताई निराशा, कही बड़ी बात

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: Arvind Kejriwal बढ़ी मुश्किलें, LG ED को दी केस चलाने की मंजूरी | Breaking News