वर्तमान टीम इंडिया का इस समय क्या स्तर हो चला है, यह आप उनके बयान से समझिए. कपिल देव (Kapil Dev) ने टीम रोहित की तारीफ करते हुए कहा है कि खेल को लेकर वर्तमान खिलाड़ियों को उनके तकनीकी सुझाव की जरुरत नहीं है. पूर्व दिग्गज ने कहा है कि वह वर्तमान खिलाड़ियों का केवल मार्गदर्शन भर कर सकते हैं. और ये खिलाड़ी खेल के तकनीकी और बाकी पहलुओं को लेकर खासे बौद्धिक और समझदार हैं. कपिल देव का यह बयान World Cup 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल (Ind vs Nz semfiFinal) से ठीक पहरे आया है. टीम रोहित लीग राउंड में नौ में से नौ मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली टीम इंडिया के हर होर चर्चे हैं.
क्या वर्तमान टीम के खिलाड़ी मदद के लिए आपसे सुझाव मांगते हैं, पर कपिल बोले कि नहीं. वे मदद के लिए मेरे पास नहीं आते. कुछ हैं जो चाहते हैं, तो कुछ नहीं चाहते. मैं किसी पर दबाव नहीं बना सकता. ऐसा करने के लिए उनकी कोई बाध्यता नहीं है. पूर्व कप्तान ने कहा कि ये खिलाड़ी बहुत ही बौद्धिक हैं. इन्हें हमारे जैसे लोगों की जरुरत नहीं है. हम उसने बेहतर नहीं हैं. हम केवल उन्हें बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देशित कर सकते हैं.