IND W vs SA W: महिला वर्ल्ड कप ( Womens WC2022) के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने भारत को हरा दिया. आखिरी गेंद तक चले मैच में भारत की हार हुई है. रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया. हार के साथ ही भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना का सपना खत्म हुआ. साउथ अफ्रीका की ओर से लौरा वोल्वार्ड्टो ने 80 रन की पारी खेली तो वही, लारा गुडऑल ने 49 रन बनाकर टीम के लिए उपयोगी पारी खेली, इसके अलावा मिग्नॉन डू प्रीज़ और मैरिज़ान कैप्प (32) ने अहम समय में बेहतरीन खेल दिखाकर अपनी टीम को जीत दिलाने में सफल रहीं. स्कोकार्ड
नो बॉल ने पलटा मैच
बता दें कि आखिरी 6 गेंद पर साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे. लेकिन आखिरी ओवर में तृषा चेट्टी रन आउट हो गई जिससे मैच और भी रोमांचक हो गया. इसके बाद दीप्ति शर्मा ने मिग्नॉन डू प्रीज (50) को आउट कर मैच का रोमांचक चरम पर पहुंचा था., लेकिन टीवी रिप्ले में देखा गया कि गेंदबाज का पांव क्रीज लाइन से बाहर निकल गया, जिसके बाद मिग्नॉन डू प्रीज नॉट आउट घोषित कर दी गईं. जिसके बाद साउथ अफ्रीका को 2 गेंद पर 2 गेंद की दरकार थी. आखिरी में दोनों गेंद पर दो रन बनाकर साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल कर ली.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकक पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 274 रन बनाए. भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने शानदार 71 रन की पारी खेली, इसके लावा शेफाली वर्मा ने 53 रन बनाकर शानदार शुरूआत दी थी. भारत की कप्तान मिताली राज ने भी (68) अर्धशतक जमाने का कमाल किया. इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने भी 48 ठोककर भारत के स्कोर को 250 से आगे तक ले जाने में सफल रहीं. 3 भारतीय बैटरों ने मैच भारत की पारी के दौरान अर्धशतक जमाए, जिसके कारण ही टीम 274 रन बनाने में सफल रही. साउथ अफ्रीका की ओर से मसाबाता क्लास और शबनीम इस्माइल 2-2 विकेट लेने में सफल रहीं.
भारत महिला टीम XI: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़
IPL 2022: ब्रावो ने लूटी महफिल, विकेट लेने के पर अनोखे अंदाज में झूमे, फैन्स देखकर गदगद- Video
साउथ अफ्रीका महिला टीम XI: लिजेल ली, लौरा वोल्वार्ड्ट, लारा गुडॉल, सुने लुस (कप्तान), मिग्नॉन डू प्रीज़, मारिज़ने कप, क्लो ट्रायॉन, तृषा चेट्टी (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, मसाबाता क्लास, अयाबोंगा खाका
VIDEO: वानखेडे़ की पिच के बारे में जान लीजिए