WPL 2025: शुक्रवार से शुरू हो रहा है डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन का रोमांच, पहले मुकाबले में इन दो टीमों की होगी भिड़ंत

WPL 2025: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सत्र का आगाज गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के मैच के साथ शुरू हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शुक्रवार से शुरू हो रहा है डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन का रोमांच

Womens Premier League 2025: महिला प्रीमियर लीग का तीसरा सत्र शुक्रवार (14 फरवरी 2025) से यहां गत चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और गुजरात टाइटंस के मैच के साथ शुरू होगा जिसमें नजरें भारत के उदीयमान क्रिकेटरों पर लगी होंगी. अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ लीग की असल सफलता घरेलू खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करती है. पहले दो सत्र में श्रेयांका पाटिल और साइका इशाक जैसे खिलाड़ियों ने दबाव में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में भी जगह बनाई. डब्ल्यूपीएल के हर सत्र में उदीयमान भारतीय खिलाड़ियों की सूची बढती जा रही है. एलिसा हीली, सोफी मोलिनू और केट क्रॉस चोट के कारण इस सत्र में नहीं खेलेंगी.

हरमनप्रीत कौर ने स्टार स्पोटर्स प्रेस रूम में कहा, 'भारतीय कप्तान होने के नाते मैं इस सत्र को लेकर काफी उत्साहित हूं क्योंकि कई घरेलू क्रिकेटरों ने इस टूर्नामेंट के लिये खुद को तैयार किया है.' उन्होंने कहा, 'नीलामी से पहले हमने बात की थी कि कई घरेलू क्रिकेटरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है और सभी के दिमाग में कुछ नाम थे. हम उम्मीद करते हैं कि वे अच्छा खेलें और भारतीय टीम मजबूत बने.'

खराब फॉर्म से जूझ रही शेफाली वर्मा दिल्ली कैपिटल्स के लिये अच्छा प्रदर्शन करके राष्ट्रीय टीम में वापसी करना चाहेंगी. भारतीय टीम जुलाई में इंग्लैंड का दौरा करेगी और वनडे विश्व कप भी भारत में होना है. तेज गेंदबाज हरफनमौला केशवी गौतम के पास भी खुद को साबित करने का मौका होगा.

Advertisement

टूर्नामेंट में दो नये स्थान वडोदरा और लखनऊ जोड़े गए हैं और यह अपने और विरोधी के मैदान वाले प्रारूप में खेला जायेगा. गत चैम्पियन आरसीबी के लिये खिताब बरकरार रखना आसान नहीं होगा क्योंकि सोफी डेवाइन, मोलिनू और केट क्रॉस जैसे खिलाड़ी इस बार नहीं खेल रहे हैं.

Advertisement

स्टार हरफनमौला एलिसे पैरी, श्रेयांका पाटिल और आशा शोभना चोट से उबर रहे हैं.इन झटकों से उबरने की उनकी क्षमता ही साबित करेगी कि वे खिताब जीत पायेंगे या नहीं. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, 'पिछली बार एकादश का हिस्सा रहे कई खिलाड़ी इस बार चोट के कारण बाहर हैं. सोफी डेवाइन विश्व की सर्वश्रेष्ठ हरफनमौलाओं में से है लिहाजा उसकी कमी खलेगी.'

Advertisement

दो बार की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम रही है और फाइनल हारने का गम दूर करने के इरादे से उतरेगी. उसके पास शेफाली वर्मा, मेग लानिंग, जेमिमा रौड्रिग्स , अनाबेल सदरलैंड और मरियाने काप जैसे खिलाड़ी हैं जबकि गेंदबाजी में शिखा पांडे, अरूंधति रेड्डी, टिटास साधू और जेस जोनासेन जैसे दिग्गज हैं.

Advertisement

पहले सत्र की विजेता मुंबई इंडियंस पिछले साल हीली मैथ्यूज , यास्तिका भाटिया, हरमनप्रीत कौर, नेट स्किवेर ब्रंट और एमेलिया केर पर अधिक निर्भरता के कारण नाकाम रही. गुजरात टाइंटस के पास एशले गार्डनर और यूपी वारियर्स के पास दीप्ति शर्मा के रूप में नये कप्तान हैं.

यह भी पढ़ें- 'यह मेरे लिए...', कप्तान बनते ही रजत पाटीदार ने इस खिलाड़ी से 'कप्तानी' सीखने की जताई इच्छा

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद Pakistan को कैसा जवाब देना चाहिए? | Top News
Topics mentioned in this article