Women's ODI Rankings: मिताली सातवें और मंधाना नौवें स्थान पर बरकरार, पढ़ें अन्य खिलाड़ियों की स्थिति

भारत की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में सातवें स्थान पर और स्मृति मंधाना नौवें स्थान पर बनी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
भारतीय महिला बल्लेबाज मिताली राज
दुबई:

भारत की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) आईसीसी महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में सातवें स्थान पर और स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) नौवें स्थान पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली (Alyssa Healy) शीर्ष पर है जिनके बाद इंग्लैंड की नताली स्किवेर (Nat Sciver) का नंबर है. दोनों ने न्यूजीलैंड में हुए महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था.

भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) गेंदबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर है. पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन 19 पायदान की छलांग लगाकर बल्लेबाजों की रैंकिंग में 35वें स्थान पर पहुंच गई. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में 218 रन बनाये थे. 

सुनील गावस्कर को याद आए अपने पुराने दिन, इस खास उपलब्धी को बताया मांउट एवरेस्ट पर चढ़ने जैसा

श्रीलंका की कप्तान चामारी अटापट्टू छह पायदान चढकर 23वें स्थान पर है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जमाया था. गेंदबाजों में इंग्लैंड की सोफी एक्सेलेटन शीर्ष पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल दूसरे और ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन तीसरे स्थान पर है. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महानिर्वाणी अखाड़े ने भव्य शोभायात्रा निकाल किया छावनी प्रवेश | NDTV India