12 छक्के और 12 चौके, दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी का आया तूफान, यह कारनामा करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी

Lizelle Lee create History: लिजेल ली ने 12 छक्के लगाए. साल 2015 में महिला बिग बैश लीग की शुरुआत हुई थी और उसके बाद से टूर्नामेंट के इतिहास में यह किसी भी खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lizelle Lee: लिजेल ली ने महिला बिग बैश लीग इतिहास में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा

दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली ने रविवार को होबार्ट हरिकेंस के लिए रिकॉर्ड नाबाद 150 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान  लिजेल ली ने 12 छक्के लगाए. साल 2015 में महिला बिग बैश लीग की शुरुआत हुई थी और उसके बाद से टूर्नामेंट के इतिहास में यह किसी भी खिलाड़ी का सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है.

32 साल की सलामी बल्लेबाज ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 75 गेंदों की पारी में 12 चौके भी लगाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रिस्बेन हीट की ग्रेस हैरिस के नाम था, जिन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी. वहीं ली ने अपनी पारी में रिकॉर्ड 12 छक्के लगाए, जो महिला टी20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड है.

लिजेल ली इससे पहले  महिला बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में पिछली पांच पारियों में केवल 71 रन ही बना पाई थी. ऐसे में यह पारी उनको काफी मनोबल देगी. लिजेल ली ने अपनी इस पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के चैनल सेवन को बताया,"मुझे हमारी टीम में हर किसी को श्रेय देना होगा, जो मुझ पर विश्वास करते रहे और जब मैं खुद पर संदेह कर रही थी और रो रही थी, और रोक नहीं पा रही थी, तो वे वहां थे."

Advertisement
Advertisement

लिजेल ली की धमाकेदार पारी

लिजेल ली ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 51 गेंदों में अपना शतक जड़ा. होबार्ट हरिकेंस के रनों में लिजेल ली का योदगान 73 फीसदी था. लिजेल ली की पारी के 12 छक्कों, किसी बल्लेबाज द्वारा महिला टी20 में एक पारी में लगाए गए सबसे अधिक छक्के हैं.

Advertisement

पिछली पांच पारियों में ली का सर्वोच्च स्कोर 38 का था. ली ने एलिसे विलानी के साथ तीसरे विकेट के लिए 65 गेंदों पर 114 रन की साझेदारी की. इसके बाद उन्होंने हीथर ग्राहम के साथ 39 गेंदों पर 73 रन की अटूट साझेदारी की.

Advertisement

होबार्ट हरिकेंस ने तीसरे ओवर में क्लो एन्सवर्थ की लगातार दो गेंदों में दो विकेट गंवा दिए थे और टीम का स्कोर 16/2 था. इसके बाद ली का तूफान देखने को मिला. लिजेल ली को अपनी पारी के दौरान एक जीवनदान भी मिला था, जब वो 63 के स्कोर पर थीं, तब क्लो एन्सवर्थ ने उसका कैच टकपाया था.

हरिकेन ने लिजेल ली की पारी के दम पर 203 का स्कोर खड़ा किया और यह  सभी महिला टी20 में पांचवां सबसे बड़ा स्कोर था. इसके अलावा यह महिला बिग बैश लीग में उनका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉर्चर्स की शुरुआत खराब रही और वो इससे उबर नहीं पाई और 131 रन ही बना पाई और 72 रनों से मैच हार गई. पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए एन्सवर्थ ने 41 रन बनाए और वो टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: भारत के पाकिस्तान जाने से इंकार के बाद ICC ने टेके घुटने ! रद्द किया लाहौर में होने वाला इवेंट

यह भी पढ़ें: SA vs IND 2nd T20I: दूसरे टी20 में प्लेइंग XI में होगा बदलाव? भारत की नजरें जीत के साथ इतिहास रचने पर

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan में पानी की एक भी बूंद नहीं जानी चाहिए: Amit Shah | NDTV India
Topics mentioned in this article