Scenarios for India at Women's T20 World Cup SemiFinal: भारत (Indian Women Team) बुलंद हौंसलों के साथ मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को महिला टी 20 विश्व कप के महत्वपूर्ण ग्रुप ए मुकाबले में जीत के इरादे के साथ उतरेगा. भारतीय टीम को पहले मैच में न्यूज़ीलैंड से करारी हार मिली थी, जिसके बाद उनका नेट रन रेट (NRR) को ध्यान में रखते हुए जीत दर्ज करना अहम हो गया था. श्रीलंका पर बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम का नेट रन रेट बेहतर तो हुआ है, लेकिन अभी न्यूज़ीलैंड के दो मैच बचे हुए हैं, जिसमें अगर उनको श्रीलंका पर जीत मिलती है, तो उनका नेट रन रेट बेहतर हो जाएगा, जबकि हार पर उनकी मुश्किल बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- PAK vs ENG, Babar Azam: दूसरे टेस्ट में बाबर की जगह कौन खिलाड़ी ले सकता है, शोएब अख्तर ने बता दिया
बता दें कि ग्रुप ए में सेमीफाइनल के लिए क्वालीफिकेशन समीकऱण अब सामने आ गया है. ग्रुप ए में अब केवल दो मैच खेले जाने बाकी हैं. आज भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा, जबकि अगले दिन न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा. वर्तमान में, न्यूजीलैंड का नेट रन रेट (NRR) 0.282 है, जो भारत के NRR 0.576 से काफी कम है.
भारतीय महिला टीम कैसे पहुंच सकती है सेमीफाइनल में
भारत के सामने एक चुनौतीपूर्ण परिस्थिति है, क्योंकि वे पिछले दस मैचों में लगातार जीत हासिल करने वाले गत चैंपियन के खिलाफ खेलेंगे. भारतीय़ महिला टीम के लिए यह मैच जीतना काफी अहम है, दरअसल,इस समय भारत और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल की रेस में जाने के लिए अपने-अपने मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी.
पहला सेमीकरण
यदि भारत और न्यूजीलैंड दोनों जीत जाते हैं, तो वे ऑस्ट्रेलिया के साथ छह अंकों पर बराबरी पर पहुंच जाएंगे. ऐसे में बेहतर नेट रन रेट वाली दो टीमें अगले दौर में आगे जाएगी.
दूसरा सेमीकरण
यदि भारत और न्यूजीलैंड दोनों हार जाती है तो पाकिस्तान की टीम भी रेस में पहुंच जाएगी. ऐसे में भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान में से बेहतर नेट रन रेट वाली टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के साथ मुकाबला करेगी.
तीसरा सेमीकरण
अगर भारत या न्यूजीलैंड में से कोई भी अपना आखिरी मैच हार जाता है, तो दूसरी टीम छह अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
भारतीय टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान) शेफ़ाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन
ऑस्ट्रेलियाई टीम : अलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, ऐश्ली गार्डनर, किम गार्थ, ग्रेस हैरिस, अलाना किंग, फ़ीबी लिचफ़ील्ड, तालिया मैक्ग्रा, सोफ़ी मोलिन्यू, बेथ मूनी, ऐलिस पेरी, मेगन शूट, ऐनाबेल सदरलैंड, ताएला व्लेमिंक, जॉर्जिया वेयरहम