"जीत और हार खेल का हिस्सा है, लेकिन...", पूर्व कप्तान आफरीदी ने पाकिस्तान टीम को लेकर कही बड़ी बात

India vs Pakistan: पाकिस्तान की विशाल अंतर से हार के बाद पूर्व क्रिकेटर मानो सदमे में चले गए थे,लेकिन अब उनके मुंह से आवाज निकलने लगी है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
नई दिल्ली:

जारी Asia Cup 2023 में सोमवार को पाकिस्तान की 228 रनों के विशाल अंतर से मिली शर्मनाक हार के बाद सन्न रह गए मैच से पहले भारतीयों को ज्ञान बांट रहे उसके पूर्व क्रिकेटर अब सदमे से बाहर आ रहे हैं! इसकी कड़ी में पूर्व कप्तान शाहीन आफरीदी (Shaheen Afrdi) ने अपनी टीम के लिए बहुत बड़ी टिप्पणी कर दी है. साथ ही, उन्होंने् कहा कि टीम रोहित मैदान पर हर विभाग में नंबर-1 टीम की तरह खेली. 

आफरीदी ने इस मुकाबले पर कमेंट करते हुए ट्विटर पर कहा, "जीत-हार मैच का हिस्सा है, लेकिन लड़ाई न  लड़ना और जीत का इरादा न दिखाना बहुत ही ज्यादा खराब बात है. और वास्तव में यही बात मैंने अपने पिछले ट्वीट में की थी. भारत खेल के हर विभाग में नंबर-1 टीम की तरह खेला. विराट कोहली को एक और उपलब्धि पर बधाई. आपने और केएल राहुल ने शानदार शतक जड़ा."

आमतौर पर ऐसी जीतों के बाद किसी भी टीम के दिग्गजों का गला सूख जाता है. पाकिस्तानी पूर्व दिग्गजों के साथ भी ऐसा ही हुआ. वैसे, पड़ोसी पूर्व दिग्गज भारतीयों की कम ही तारीफ करते हैं, लेकिन अगर इतने अंतर पर भी नहीं करेंगे, तो भला कब करेंगे. वैसे आफरीदी के इस बयान पर 

ऐसे फैंस हर जगह पाए जाते हैं

..और ऐसे प्रशंसक भी दोनों तरफ मिलते हैं

हर टीम को ऐसे भरोसमेंद समर्थकों की जरुरत होती है

Advertisement
Featured Video Of The Day
Khalida Zia News: खालिदा जिया के Bangladesh छोड़ने के बाद अब तानाशाही शुरू होने वाली है ?