आयरिश टीम को लगा बड़ा झटका, भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले पूर्व कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

आयरलैंड क्रिकेट टीम के 37 वर्षीय पूर्व कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
विलियम पोर्टरफील्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विलियम पोर्टरफील्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
  • आयरलैंड के लिए पोर्टरफील्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट में खेले 212 मुकाबले
  • आयरिश टीम के कप्तान भी रह चूके हैं विलियम पोर्टरफील्ड
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
डबलिन:

आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) के 37 वर्षीय पूर्व कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड (William Porterfield) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. पोर्टरफील्ड का क्रिकेट करियर करीब 16 वर्षों तक रहा. उन्होंने आयरिश टीम के लिए पांच अगस्त साल 2006 में स्कॉटलैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. इसके पश्चात् उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी टीम के लिए कुल 212 मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से कुल 5480 रन निकले.

बात करें विस्तार से उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने आयरलैंड के लिए पहला टेस्ट मुकाबला 11 मई 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ. अपने डेब्यू मुकाबले में वह पहली पारी में एक और दूसरी पारी में 32 रन बनाने में कामयाब रहे. उन्होंने आयरलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल तीन मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से छह पारियों में 9.7 की एवरेज से 58 रन निकले. पोर्टरफील्ड का आखिरी टेस्ट मुकाबला 24 जुलाई साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ रहा. इस मुकाबले की पहली पारी में वह 14 और दूसरी पारी में दो रन बनाने में कामयाब रहे. 

वहीं बात करें उनके वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने आयरिश टीम के लिए पहला वनडे मुकाबला पांच अगस्त साल 2006 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला. अपने डेब्यू वनडे मुकाबले में वह 11 रन बनाने में कामयाब रहे. पोर्टरफील्ड ने आयरलैंड के लिए क्रिकेट के इस प्रारूप में कुल 148 मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 145 पारियों में 30.6 की एवरेज से 4343 रन निकले. पोर्टरफील्ड के नाम वनडे क्रिकेट में 11 शतक और 20 अर्धशतक दर्ज है. आयरिश बल्लेबाज ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 16 जनवरी साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला.

Advertisement

इसके अलावा उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी टीम के लिए दो अगस्त साल 2008 में स्कॉटलैंड के खिलाफ डेब्यू किया. डेब्यू मुकाबले में वह नौ गेंद में सात रन बनाने में कामयाब रहे. पोर्टरफील्ड ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी टीम के लिए कुल 61 मुकाबले खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 59 पारियों में 20.4 की एवरेज से 1079 रन निकले. पोर्टरफील्ड ने अपना आखिरी T20 इंटरनेशनल मुकाबला 22 अगस्त 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में वह 23 गेंद में 33 रन बनाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

* ""अगर रोहित टीम में ना हो तो...हार्दिक पांड्या पर वसीम जाफर का बड़ा बयान
* ठीक आज के दिन रोहित शर्मा ने छुड़ाए थे पाकिस्तान के छक्के, सोशल मीडिया ने किया याद
* "ICC के एलीट पैनल में बरकार रहे भारत के नितिन मेनन, जानिए उनके बारे में पूरी डिटेल

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bihar Murder Case: बिहार में लगातार हो रही हत्या, Tejashwi ने कही ये बड़ी बात
Topics mentioned in this article