Asia Cup 2025 में नहीं खेलेगी टीम इंडिया! BCCI ने किया रिएक्ट

BCCI on Asia Cup 2025: इसी साल सितंबर में एशिया कप खेला जाने वाला है. लेकिन क्या भारतीय टीम एशिया कप में खेलेगी, इसको लेकर अब नया अपडेट आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BCCI on Asia Cup 2025: क्या टीम इंडिया खेलेगी एशिया कप ?

Asia Cup 2025 को लेकर सुबह से ही मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय टीम इस बार एशिया कप का हिस्सा नहीं होगी. लेकिन अब बीसीआई की ओऱ से अपडेट आया है, बीसीसीआई के सूत्र ने NDTV से बात करते हुए इन अफवाहों पर रिएक्ट किया है. सूत्र ने NDTV से कहा, " ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि अभी तक बीसीसीआई ने एसीसी के आगामी इवेंट के बारे में कोई चर्चा या कोई कदम नहीं उठाया है, एसीसी को कुछ भी लिखना तो दूर की बात है. इस समय हमारा मुख्य ध्यान मौजूदा आईपीएल और उसके बाद इंग्लैंड में होने वाली पुरुष और महिला दोनों ही सीरीज पर है."सूत्र ने आगे कहा, "एशिया कप मामला या एसीसी के किसी अन्य इवेंट से जुड़ा मुद्दा किसी भी स्तर पर चर्चा के लिए नहीं आया है, इसलिए उस पर कोई भी खबर या रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलें और काल्पनिक है. बीसीसीआई जब भी एसीसी के किसी इवेंट पर कोई चर्चा करेगा और कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा, तो मीडिया के माध्यम से इसकी घोषणा की जाएगी."

इसी साल सितंबर में एशिया कप खेला जाने वाला है. आज यह  खबर सामने आई थी कि, भारतीय टीम एशिया कप का हिस्सा नहीं होगी. रिपोर्ट में कहा गया था कि "यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने की कोशिश का एक हिस्सा है. भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो सकती जिसका प्रमुख पाकिस्तान का एक मंत्री हो.  हमने एसीसी को आगामी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने के बारे में मौखिक रूप से सूचित कर दिया है, और उनके आयोजनों में हमारी भविष्य की भागीदारी भी रोक दी गई है. हम भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं. "

अब बीसीसीआई ने इन सभी बातों को गलत बताया है. अब ये देखना है कि एशिया कप को लेकर आगे क्या फैसला होता है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sukhi Chahal Death: Khalistan विरोधी सिख एक्टिविस्ट सुखी चहल की California में मौत पर उठे सवाल
Topics mentioned in this article