चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया को खलेगी जसप्रीत बुमराह की कमी? BCCI सचिव का बयान कर देगा हैरान

Devajit Saikia Big Statement: बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए टीम इंडिया को एक मजबूत दावेदार बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jasprit Bumrah

Devajit Saikia Big Statement: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति के बावजूद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए भारतीय टीम को एक मजबूत दावेदार बताया है. सैकिया ने आठ टीमों की मार्की प्रतियोगिता के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोजन चुनने का श्रेय अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को दिया. युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को टीम में बुमराह की जगह शामिल किया गया है, जबकि वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या के साथ तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे. सैकिया ने शुक्रवार को 'आईएएनएस' से कहा, 'हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है और मुझे विश्वास है कि हम ट्रॉफी जीतेंगे. भारत के पास इतनी बड़ी बेंच स्ट्रेंथ है और मुझे नहीं लगता कि इससे (जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति) टीम संयोजन पर कोई बड़ा असर पड़ेगा.'

सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म के बारे में बात करते हुए बीसीसीआई सचिव ने टूर्नामेंट में दोनों के शानदार प्रदर्शन पर भरोसा जताया. भारत के कप्तान रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक जड़ा, जबकि कोहली ने अंतिम वनडे में अर्धशतक जड़कर अपने सूखे को खत्म किया और मेजबान टीम ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की. इससे पहले सूर्यकुमार की अगुआई में भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम किया था.

सैकिया ने कहा, 'टीम में सब कुछ बहुत सकारात्मक है (रोहित शर्मा और विराट कोहली फॉर्म में वापस आ गए हैं). इंग्लैंड सीरीज देखें, नतीजे आपके सामने हैं. दुबई में भी हालात कमोबेश भारतीय हालात जैसे ही होंगे. भारत ने (इंग्लैंड के खिलाफ) वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप और टी20 में 4-1 से जीत के साथ शानदार प्रदर्शन किया. टीम का मनोबल और जज्बा उच्चतम स्तर पर है.'

Advertisement

भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपना अभियान 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू करेगा, उसके बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड का धमाका, पाकिस्तान को उसके घर में धोते हुए ट्राई सीरीज पर जमाया कब्जा
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Caste Census: आरक्षण को लेकर उठेगा सवाल। बात पते की, अखिलेश शर्मा के साथ | NDTV India
Topics mentioned in this article