भारत के पूर्व क्रिकेट मोहम्मद कैफ ने विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों से मौजूदा रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट के पांचवें दौर में हिस्सा लेने का आग्रह किया है. रणजी का पांचवा दौर बुधवार से शुरू होगा. भारतीय टीम को घर पर टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा है. सीनियर खिलाड़ी इस दौरान बल्ले से विफल रहे. ऐसे में कई दिग्गजों ने सवाल उठाए हैं कि सीनियर खिलाड़ी घरेलू सर्किट में क्यों नहीं खेल रहे हैं.
बता दें, भारत को अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और डाउन अंदर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह टेस्ट सीरीज काफी अहम है क्योंकि भारत अगर इसे 4-0 से नहीं जीतता है तो उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना, उसके हाथ में नहीं रहेगी.
सितंबर में दिलीप ट्रॉफी का आयोजन हुआ था और भारत के लंबे टेस्ट शेड्यूल को देखते हुए भारतीय सेलेक्टर्स ने कई खिलाड़ियों के लिए इसमें खेलना अनिवार्य कर दिया था. लेकिन सीनियर खिलाड़ियों को इससे छूट दी गई थी. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को मिली हार के बाद रोहित और विराट के घरेलू क्रिकेट से बाहर रहने पर सवाल उठ रहे हैं.
वहीं अब मोहम्मद कैफ ने घरेलू सर्किट से सीनियर खिलाड़ियों के बाहर रहने पर कहा,"अगर उनको फॉर्मे चाहिए, अगर उनको घंटो वहां बैटिंग करनी है, समय बिताना है, अगर आपने जाकर सौ मारा, उसका फायदा मिलता ही मिलता है. अगर आपने रणजी में जाकर सौ मारा है, तो ये जो फॉर्म है, अपने आप में एक मनोबल बढ़ जाता है, इसका फायदा मिलता है."
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा,"मैं ऋषभ पंत का उदाहरण लूंगा, जो पिछली बार गाबा में उनका स्कोर आया है, आपको याद होगा ना, ना वो वनडे टीम में थे, ना टी20 की टीम में थे, वो सिर्फ टेस्ट के लिए थे, साहा उनसे पहले खेले थे वहां पर, एलिडेल में साहा पहले खेले थे, फिर वो जब 36 पर ऑल-आउट हो गए, वो टेस्ट मैच हम हार गए, तो फिर बाद में पंत आए"
कैफ ने कहा,"आपको याद होगा, वहीं पर ऑस्ट्रेलिया में एक प्रैक्टिस मैच हुआ था, वो शायद पिंक बॉल से मैच था, वहां उन्होंने 100 बनाया था, उसके बाद टेस्ट मैच में उनको मौका मिला, वो अलग प्लेयर बनकर निकले. गाबा की जो ऐतिहासिक टेस्ट मैच की पारी आई, हम सबको याद है कि पंत का वहा क्या किया था."
मोहम्मद कैफ ने कहा,"मेरा मानना है कि जो भी प्येलर, यहां लग रहा है कि रन नहीं बने, समय नहीं बिता. 100 प्रतिशत घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए, भूल जाओ आप मैं बहुत बड़ी गाड़ियों में आता हूं, मैं फ्लाइट में ट्रैवल करता हूं, रन नहीं बने, समय नहीं बीता, वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा, अरे भाई, आपको फॉर्म तलाशना है, उसके लिए आपको टाइम निकालना पड़ेगा, जद्दोजहद करनी पड़ेगी, टाइम निकालना पड़ेगा, उसका फायदा मिलेगा."
बता दें, रणजी के पांचवें दौर में दिल्ली को बुधवार से शुरू होने वाले रणजी मैच में चंडीगढ़ से भिड़ना है, मुंबई को ओडिशा की मेजबानी करनी है, और भारतीय दल के पास पर्थ के लिए रवाना होने से पहले अभी भी पांच दिन बाकी हैं, जो 22 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच की मेजबानी करेगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: ऑक्शन लिस्ट से इस दिग्गज खिलाड़ी का नाम गायब, इन भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी बेस प्राइस रखी 2 करोड़
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सुनील गावस्कर की ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बड़ी मांग, रोहित शर्मा के बाहर होने पर इस दिग्गज को बनाओ कप्तान