क्या बांग्लादेश के खिलाफ आएगा कोहली का 72वां शतक, किंग ने कर ली है ज़बरदस्त तैयारी, देखें Photos

भारत और बांग्लादेश के बीच के पहला वनडे मैच 4 दिसंबर , दूसरा वनडे 7 दिसंबर और तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली करेंगे ये कारनामा
नई दिल्ली:

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज़ का आग़ाज़ 4 दिसंबर से होने जा रहा है. इससे पहले विराट कोहली जमकर अभ्यास कर रहे हैं जिसकी तस्वीरें सामने आई हैं. जो कि खुद स्टार भारतीय गेंदबाज़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. कोहली की तैयारियां देखकर लग रहा है कि किंग का 72वां शतक जल्द ही आने वाला है. इससे पहले आपको बता दें कि कोहली ने अपना 70वां शतक भी बांग्लादेश के खिलाफ ही साल 2019 में लगाया था. जिसके करीब 3 साल के बाद इसी साल अगस्त में विराट ने एशिया कप के दौरान अपना 71 शतक लगाया था. बता दें कि विराट कोहली दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले क्रिकेटर हैं. 

हाल ही में टी 20 विश्व कप में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में ज़बरदस्त पारी खेलकर भारत को एतिहासिक जीत दिलाई थी. विराट ने पाक के खिलाफ 53 गेंद में 82 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. इस मैच में भारतीय टीम लगभग पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला हार ही गई थी कि इसी विराट कोहली की उस पारी ने भारत को शानदार जीत दिलवाई. 

भारत और बांग्लादेश के बीच के पहला वनडे मैच 4 दिसंबर , दूसरा वनडे 7 दिसंबर और तीसरा वनडे मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: National Herald Case | Jagdeep Dhankhar | PM Modi |Waqf Amendment Act |Bihar Politics
Topics mentioned in this article