शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपने नए कप्तान की नियुक्ति के बाद से ही सड़क से से लेकर सोशल मीडिया तक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ही चर्चे हैं. हर कोई इस फैसले के बाद भारतीय कप्तान से सहानुभूति जता रहा है, तो वहीं खुद रोहित ने इस फैसले पर मुंह नहीं खोला है, लेकिन फैसले के बाद उनकी पत्नी रितिका साजदेह की पहली प्रतिक्रिया जरूर सामने आयी है, जो गूढ़ रिएक्शन है. इस प्रतिक्रिया के लोग अपने ही मायने निकाल रहे हैं. रोहित के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, तो रितिका ने भी 'चेन्नई के रंग' में रंगा कमेंट किया.
सुपर किंग्स ने पोस्ट किया, 2013-2023: जुझारू चुनौती का एक दशक! रोहित के लिए बहुत ज्यादा सम्मान! चेन्नई ने मुंबई के पूर्व कप्तान के सम्मान में यह पोस्ट किया, तो रितिका भी जवाब देने से खुद को नहीं रोक सकीं. रितिका ने जवाब में सिर्फ चेन्नई के पीले रंग में दिल की इमोजी पोस्ट की. अब इस पीले कलर के दिल के क्या मायने हैं या नहीं हैं, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा.
फैंस बारीकी अध्ययन कर रहे हैं. रितिक को पसंद नहीं आया फैसला..समझा जा सकता है!
फैंस को भरोसा है कि इस फैसले के अपने मायने हैं
फैंस की भावनाएं चरम पर हैं