पत्नी अनुष्का शर्मा ने किया "विराट कमेंट", सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने पर कोहली को दे दिया यह दर्जा

India vs New Zealand, 1st Semi-Final: विराट कोहली के सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद अगर कोई बड़ा कमेंट आया है, तो वह पत्नी अनुष्का की तरफ से ही आया है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मुंबई:

जारी में बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs Nz Semifinal) मुकाबले में मेजबानों ने वानखेड़े की दुधिया रोशनी में 70 रन से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई, तो करोड़ों हिंदुस्तानी जश्न में डूब गए. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने मारक प्रहार किया, तो पहली पाली में विराट कोहली (Virat Kohli) ने करियर का पचासवां शतक बनाकर सचिन के रिकॉर्ड को ध्वस्त करके मुकाबले को और भी ज्यादा यादगार बना दिया. पूरा क्रिकेट जगत कोहली के इस विराट कारनामे की प्रशंसा कर रहा है, तो World Cup 2023 वहीं अब उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पूर्व कप्तान के लिए बहुत बड़ी टिप्पणी करते हुए उन्हें 'ईश्वर की संतान' करार दिया. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत की जीत के कुछ घंटों बाद अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की.

Advertisement

अनुष्का का "विराट कमेंट"

उन्होंने लिखा, 'भगवान सबसे अच्छे पटकथा लेखक हैं. आपके प्रेम और लगातार आपकी सफलता को बढ़ते देखने और आपने जो हासिल किया और जो करेंगे तथा स्वयं एवं खेल के प्रति सदैव ईमानदार रहने के लिए, मैं ईश्वर के प्रति पूर्णत: कृतज्ञ हूं. आप सच में ईश्वर की संतान हो.' एक अन्य इंस्टाग्राम स्टोरी में अनुष्का ने पूरी भारतीय टीम को जीत की बधाई दी. अनुष्का ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के प्रदर्शन पर भी प्रकाश डाला.

Advertisement

शमी ने जड़ा था सत्ता!

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर की शानदार शतकीय पारी के बदौलत भारत ने बुधवार को यहां खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट खोकर 397 रनों का विशाल स्कोर बनाया. तेज गेंदबाज शमी ने सेमीफाइनल मुकाबले में 57 रन देकर सात विकेट झटके. उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अनुष्का और विराट का विवाह 2017 में हुआ था और दोनों की वर्तमान आयु 35 वर्ष है. दोनों के एक पुत्री है जिसका नाम वैमिका है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Iran Blast Breaking News: ईरान के बंदरगाह पर भीषण धमाका, 250 से अधिक लोग जख्मी