Wi vs Sl 2nd ODI: दूसरे वनडे में श्रीलंका को शिकस्त देने के साथ ही विंडीज ने सीरीज अपने नाम की

Wi vs Sl 2nd ODI: दुष्मंता चामीरा ने 49वें ओवर में बेहद किफायती गेंदबाजी की, जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य नौ रन का रह गया. पहली गेंद पर रन नहीं बना लेकिन प्रदीप की अगली गेंद पर पूरन ने चौका लगाया ।इसके बाद फिर चौका लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.  इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने नौवे ओवर में तीन विकेट 50 रन पर गंवा दिये.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Wi vs Sl 2nd ODI: एविन लुईस ने बेहतरीन शतक बनाया
एंटिगा:

एविन लुईस और शाइ होप के बीच पहले विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी की मदद से वेस्टइंडीज ने दूसरे एक दिनी (2nd ODI) क्रिकेट मैच में श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढत बना ली.  लुईस ने 103 और होप ने 84 रन की साझेदारी करके वेस्टइंडीज को दो गेंद बाकी रहते लक्ष्य तक पहुंचाया. इससे पहले श्रीलंका ने आठ विकेट पर 273 रन बनाये थे.

हम विराट की इस नीति से पीछे नहीं हटेंगे, श्रेयस अय्यर ने कहा

वेस्टइंडीज के मध्यक्रम के बल्लेबाज लड़खड़ा गए और कप्तान कीरोन पोलार्ड 46वें ओवर में आउट हो गए जिससे टीम दबाव में आ गई. हालांकि, निकोलस पूरन ने 38 गेंद में नाबाद 35 रन बनाकर आखिरी ओवर में टीम को जीत तक पहुंचाया. श्रीलंका के खिलाफ वेस्टइंडीज की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह सबसे बड़ी जीत है. वेस्टइंडीज को आखिरी 18 गेंद में 31 रन चाहिये थे. फेबियन एलेन ने नुवान प्रदीप की पहली गेंद पर छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर आउट हो गए. पूरन ने अगली गेंद पर चौका लगाकर दबाव कम किया. आखिरी दो ओवर में वेस्टइंडीज को 13 रन की जरूरत थी.

Advertisement

ऐसा विराट कोहली की 475 पारियों में पहली बार हुआ, फैंस भी चिंतिंत

दुष्मंता चामीरा ने 49वें ओवर में बेहद किफायती गेंदबाजी की, जिससे आखिरी ओवर में लक्ष्य नौ रन का रह गया. पहली गेंद पर रन नहीं बना लेकिन प्रदीप की अगली गेंद पर पूरन ने चौका लगाया ।इसके बाद फिर चौका लगाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.  इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने नौवे ओवर में तीन विकेट 50 रन पर गंवा दिये. दुष्मंता गुणतिलका ने 96 गेंद में 96 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने चौथे विकेट के लिये दिनेश चांदीमल के साथ 100 रन जोड़े. चांदीमल ने 71 रन का योगदान दिया जबकि विनांदु हसरंगा ने 31 गेंद में 47 रन बनाये.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas War: इज़रायल क्यों दिखा रहा है नाराज़गी? क्या यहां लौटेगा युद्ध | NDTV Duniya