WI vs SA: 34 साल के कीरोन पोलार्ड ने T20I में मचाई तबाही, 25 गेंद पर ठोके 51 रन, जड़े 5 छक्के- Video

West Indies vs South Africa, 4th T20I : चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 21 रन से हरा दिया. वेस्टइंडीज की जीत में पोलार्ड (Pollard) ने अपना ‘पावर’ दिखाया और ऑलराउंडर परफ़ॉर्मेंस कर टीम को जीत दिलाई.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कीरोन पोलार्ड ने T20I में मचाई तबाही, 25 गेंद पर ठोके 51 रन, जड़े 5 छक्के- Video

West Indies vs South Africa, 4th T20I : चौथे टी-20 में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका को 21 रन से हरा दिया. वेस्टइंडीज की जीत में पोलार्ड (Pollard) ने अपना ‘पावर' दिखाया और ऑलराउंडर परफ़ॉर्मेंस कर टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ ही 5 मैचों की टी-20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ गई है. चौथे टी-20 में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर 167 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से लेंडल सिमंस ने 34 गेंद पर 47 रन बनाए और साथ ही कप्तान पोलार्ड ने 25 गेंद पर ताबड़तोड़ 51 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 167 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. आखिरी समय में फैबियन एलेन ने पोलार्ड के साथ मिलकर तेजी से रन बनाए जिसकी वजह से टीम 167 रन पर पहुंच पाई. एलेन ने 13 गेंद पर 19 रन की पारी खेली. 

Eng vs Ind: शुबमन को चोट से उबरने में लगेंगे दो महीने, इंग्लैंड के खिलाफ इतने टेस्ट मैचों से हुए बाहर

‘चैंपियन' ब्रावो का कहर
167 रन के जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 146 रन पर आउट हो गई. और इस तरह से वेस्टइंडीज चौथा मैच जीतने में सफल रहा. साउथ अफ्रीकी पारी को लक्ष्य तक नहीं पहुंचाने में  ‘चैंपियन' ब्रावो (Dwayne Bravo) की गेंदबाजी का बड़ा हाथ रहा था. ब्रावो ने  4 ओवर में 19 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया, जिसने साउथ अफ्रीकी टीम को मैच से बाहर कर दिया. यही नहीं, ब्रावो का यह टी-20 में बेस्ट गेंदबाजी परफॉर्मेंस है. साउथ अफ्रीकी की ओर से सबसे ज्यादा रन क्विंटन डीकॉक ने बनाए. डीकॉक ने 60 रन की पारी खेली. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement

रोहित शर्मा ने इतने कीमत पर बेची अपनी लोनावाला स्थित अपनी प्रॉपर्टी

कीरोन पोलार्ड ने मचाई तबाही
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड  ने केवल 25 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए जिसने ही मैच का पासा पलट दिया. पोलार्ड ने अपनी 51 रन की तूफानी पारी में 2 चौके और 5 छक्के जमाए. 34 साल के पोलार्ड ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की घूब धुनाई की, वेस्टइंडीज के टी-20 कप्तान का यह छठा टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक है. 204 की स्ट्राइक रेट के साथ पोलार्ड ने बल्लेबाजी कर फैन्स का दिल जीत लिया. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा में सांस लेना 20 Cigarette पीने के बराबर