Shubman Gill DRS Failure: विंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के चौथे मैच में अर्द्धशतक जड़कर फॉर्म में लौटने वाले टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gll) ने करो या मरो के मुकाबले में ऐसी बड़ी गलती कर डाली, जो एक बार को टीम को भारी भी पड़ सकती है. बहुत ही हैरानी की बात रही कि आखिर गिल ऐसी गलती कैसे कर सकते हैं, लेकिन अब तो तीर हाथ से निकल चुका है. और मैच का परिणाम ही बताएगा कि यह गलती कितनी भारी पड़ती है, जो पूरी सीरीज के रिजल्ट को भी प्रभावित कर सकती है.
दरअसल लेफ्टी स्पिनर अकील हुसैन के पारी के फेंके तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर गिल स्वीप शॉट खेलने गए. शॉट से चूके और गेंद पैड से जा टकराई. और गेंदबाज के अपील करते ही अंपायर ने उंगली उठा दी. लेकिन सब उस वक्त हैरान रह गए कि गिल ने रिव्यू नहीं ही लिया, जबकि कैमरे की आंख से वह नॉटआउट थे. और जैसे ही यह निर्णय सामने आया तो डगआउट में बैठे तमाम भारतीय खिलाड़ियों को कोचिंग स्टॉफ के सदस्यों का चेहरा उतर दया. फैंस सवाल उठा रहे हैं
फैंस को बात पसंद नहीं आई
--- ये भी पढ़ें ---
* रोहित ने सूर्यकुमार की वनडे में भूमिका को लेकर दिया बड़ा इशारा, भारतीय कप्तान बोले कि...
* तिलक वर्मा की World Cup में नंबर-4 पर खेलने की बात, कुछ यह जवाब दिया रोहित शर्मा ने