WI vs IND, 1st Test: विराट वेरी-वेरी स्पेशल रिकॉर्ड बनाने की कगार पर, केवल सचिन ही कर सके हैं ऐसा

West Indies vs India, 1st Test: विंडीज के खिलाफ डोमिनिका में शुरू हो रहे पहले टेस्ट को लेकर विराट (Vriat Kohli) बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
विराट और सचिन दोनों भारतीय क्रिकेट के रिकॉर्डपुरुष हो चले हैं
नई दिल्ली:

विंडीज के खिलाफ बुधवार से शुरू हो रही दो टेस्ट मैच की सीरीज (WI vs IND) के तहत डोमिनिका में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) उस रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए तैयार हैं, जो उनसे पहले केवल सचिन तेंदुलकर ही हासिल कर सके हैं. कोहली सचिन के बाद विदेशी धरती पर सिर्फ ऐसे दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं, जो पिता और पुत्र दोनों के खिलाफ खेला हो. कोहली इससे पहले साल 2011 में विंडीज के दिग्गज शिवनारायण चंद्रपाल के खिलाफ खेले थे. और अब शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच में तेजनारायण चंद्रपाल के खिलाफ खएल सकते हैं. 

"मैं 4-5 साल तक..." टेस्ट टीम की उपकप्तानी को लेकर Ajinkya Rahane ने दिया बड़ा बयान

विराट से पहले सचिन तेंदुलकर ने भी साल 2011 में यह उपलब्धि हासल की थी, जब वह शॉन मार्श के खिलाफ खेले थे. इससे लगभग 19 साल पहले सचिन ज्यॉफ मार्श के खिलाफ खेले थे. पिछले दिनों WTC Final में ऑस्ट्रेलिया से मुंह की  खाने के बाद टीम रोहित विंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी. कुल मिलाकर सीरीज में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेले जाएंगे. 

अब जबकि सीरीज शुरू होने जा रही है, तो पहले टेस्ट की पूर्व  संध्या पर विराट कोहली ने विंडीज में अपनी सुनहरी यादों पर रोशनी डालते हुए बताया कि कैसे उनकी मुलाकात विंडीज के महान बल्लेबाज सर विव रिचर्डस से हुई थी.  विराट ने स्टार स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत में कहा कि मेरी सबसे सुनहरी याद एंटिगा से जुड़ी है. मैंने सर विव रिचर्ड्स के सामने एंटिगा में अपना पहला दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत और बहुत ही खास पल थे. इसके बाद रिचर्ड्स शाम को मुझसे मिले और बधाई दी. इससे बेहतर बात और कोई नहीं हो सकती  थी. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* CSK 212 Million अमेरिकी डॉलर के साथ बनी IPL की सबसे अधिक ब्रांड वैल्यू वाली फ्रेंचाइजी, यहां जाने पूरी लिस्ट
* IND vs WI: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को पहले टेस्ट में मिला मौका, तो सचिन के बाद विराट के नाम दर्ज हो जायेगा ये अनोखा रिकॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: अरु घाटी और एम्यूजमेंट पार्क पर भी आतंकी करने वाले थे हमला? हुआ बड़ा खुलासा
Topics mentioned in this article