विंडीज के खिलाफ बारबाडोस में वीरवार को पहले वनडे में भारतीय प्रबंधन ने विकेटकीपिंग के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह इशान किशन (Ishan Kishan) को वरीयता प्रदान की, लेकिन यह फैसला न तो एक्सपर्ट को समझ आया, तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के फैंस तो बहुत ही ज्यादा गुस्से से भर गए. और इस गुस्से के दर्शन सोशल मीडिया पर साफ-साफ देखने को मिले, लेकिन टीवी पर मैच देख रहे करोड़ों प्रशंसक तब कन्फ्यूज हो गए, जब उन्हें स्क्रीन पर "सैमसन" दिखाई पड़ा दरअसल फील्डिंग करते हुए जब टी-शर्ट पर लिखे नाम पर निगाह गई, तो पहली बार टीवी से जुड़े फैंस को यही आभास हुआ कि वह मैच खेल रहे हैं. लेकिन यह वास्तव में सूर्यकुमार यादव थे, जो संजू सैमसन की जर्सी पहने हुए थे. और यादव की यह "सैमसन जर्सी" ही फैंस को कन्फ्यूज कर गई. और इसका असर सोशल मीडिया के कमेंटों में देखने को मिला.
\Wi vs Ind: जायसवाल और अश्विन गए, संजू सैमसन आए, टेस्ट सीरीज के बाद ये बदलाव हुए वनडे टीम में
भाई साहब ये सैमसन नहीं हैं
वैसे सूर्यकुमार से इस बारे में पूछा जरूर चाहिए
बात सही है, यह जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है
मीम्स भी बन रहे हैं
--- ये भी पढ़ें ---
* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video