'मैं ऐसा क्यों करूंगा...', स्टोक्स ने की अंपायर से शिकायत, तो जडेजा ने दी बचाव में यह सफाई

Ravindra Jadeja: बेहतरीन पारी के बीच इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने जडेजा को फंसाने की कोशिश की, लेकिन उनकी चाल चली नहीं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
England vs India, 2nd Test: पहले दिन स्टोक्स जायसवाल से भिड़े थे, तो दूसरे दिन उनकी जडेजा से झड़प हो गई
नयी दिल्ली:

मेजबान इंग्लैंड और  भारत के बीच बर्मिंघम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोचक हो चला है. दूसरे दिन की समाप्ति के बाद टीम गिल कप्तान के दोहरे शतक से ड्राइविंग सीट पर हो चली है, तो वहीं चर्चा  कमेंटेटरों के बीच मैच इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा के बीच मैदान पर होने वाली झड़प की भी होती रही. पहले दिन स्टोक्स और जायसवाल के बीच 'वर्ड-वॉर'देखने को मिली थी, तो एक बार फिर से क्रिस वोक्स और स्टोक्स ने अंपायर से रवींद्र जडेजा की शिकायत की. 

इनका कहना था कि जडेजा पिच के डेंजर एरिया (पॉपिंग क्रीज से करीब डेढ़ फीट आगे बीच में, गुडलेंथ के पास) पर बार-बार चहलकदमी कर रहे है. इन्होंने जडेजा पर जानते-बूझते ऐसा करने का आरोप लगाया. अंपायरों को भी शिकायत करने के बाद जडजा से बात करते देखा गया. और जब बेन स्टोक्स ने यह कहा, 'देखो आपने यह क्या किया है', तो जडेजा ने जवाब दिया, मैं यहां से आ रहा था, मैं वहां बॉलिंग नहीं करूंगा. मैं ऐसा क्यों करूंगा? मेरा पूरा ध्यान बैटिंग पर है.' बहरहाल, जड्डडू के जवाब से स्टोक्स खुश दिखाई नहीं पड़े. 

जडेजा का बड़ा कारनामा

सरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन के आकर्षण पूरी तरह से भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के इर्द-गिर्द सिमट गया. गिल की 269 रनों की पारी से कई रिकॉर्ड निकले, तो एक छोर पर 89 रन बनाकर उनका साथ देने वाले रवींद्र जडेजा भले ही शतक नहीं बना सके, लेकिन उन्होंने कप्तान गिल के साथ छठे विकेट के लिए 203 रन जोड़कर भारत को 587 रनों तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई. वहीं,  जड्डू इस पारी के साथ ही इंग्लिश धरती पर सात सौ या इससे ज्यादा रन और पच्चीस या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा करने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें ऑलराउंडर बन गए. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Election: 'माई-बहिन मान योजना' के तहत Congress बांटेगी Rahul Gandhi की फोटो वाले सेनेटरी पैड