"उनकी असफलता का कारण..." पूर्व भारतीय कोच ने बताया पर्थ वनडे में क्यों फ्लॉप हुए रोहित-कोहली

Abhishek Nayar on Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को पहला वनडे मैच पर्थ में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस मैच में फ्लॉप रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma and Virat Kohli Flop Show: पूर्व भारतीय कोच ने बताया पर्थ वनडे में क्यों फ्लॉप हुए रोहित-कोहली
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली इस मैच में फ्लॉप रहे, जिससे उनकी बल्लेबाजी को लेकर चर्चा शुरू हुई.
  • पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने कहा कि दोनों खिलाड़ी आगामी मैचों में बेहतर योजना के साथ वापसी करेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Abhishek Nayar on Rohit Sharma and Virat Kohli Flop Show: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को पहला वनडे मैच पर्थ में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस मैच में फ्लॉप रहे. दोनों दिग्गजों का फ्लॉप होना चर्चा का विषय बना हुआ है. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने विराट और रोहित को लेकर सकारात्मक बयान दिया है. अभिषेक नायर ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी आगामी मैचों में मजबूत इरादों और बेहतर योजना के साथ वापसी करेगी.

अभिषेक नायर ने कहा,"शुरुआत में रोहित शर्मा ने थोड़ा समय लिया, लेकिन उन्होंने वही करने की कोशिश की जो उन्होंने पिछले दो सालों में वनडे क्रिकेट में अच्छे से किया है. कई मायनों में, यही उनकी असफलता का कारण बना. उनके मन में जिस तरह के शॉट लगाने की योजना थी, उसके लिए आदर्श परिस्थितियां नहीं थीं. मुझे यकीन है कि वह इस पर विचार करेंगे, लेकिन मुझे आगे उनके रवैये में कोई बदलाव नहीं दिखता. वह आक्रामक ही रहेंगे."

उन्होंने कहा कि उम्मीद है एडिलेड में परिस्थितियां अलग होंगी. इस मैच में वह अच्छी लय में दिखे और संतुलित दिखे. शॉट चयन बेहतर हो सकता था, लेकिन एक बहुत अच्छी गेंद ने उन्हें आउट कर दिया. सफेद गेंद वाले क्रिकेट में, जब आप दूसरी स्लिप में ऐसी गेंद पर आउट होते हैं, तो कभी-कभी आपको इसे सहना पड़ता है और आगे बढ़ना पड़ता है. इतने सालों में उन्होंने जो अनुभव हासिल किया है, उसे देखते हुए मुझे पूरा विश्वास है कि वह और बेहतर प्रदर्शन करेंगे और अगली बार और मजबूती से वापसी करेंगे."

विराट कोहली पर अभिषेक ने कहा कि वह अगले मैचों में अपनी तकनीक में बदलाव के साथ उतर सकते हैं. नायर ने कहा,"ऑस्ट्रेलिया में हमेशा चर्चा विकेट के चौकोर हिस्से पर खेलने की होगी. अतिरिक्त गति, उछाल और पार्श्व गति के साथ, आप गेंद को अपनी ओर आने देना चाहते हैं, उसे देर से और शरीर के पीछे खेलना चाहते हैं. यह उससे थोड़ा अलग है जो विराट पारंपरिक रूप से यहां करते आए हैं. वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो नियंत्रण लेना, गेंदबाजों की ओर बढ़ना और सीधी जगहों पर खेलना पसंद करते हैं. आज एक अलग चुनौती थी. मिशेल स्टार्क एक कदम आगे दिखे. उन्होंने वो फुल और तेज गेंदें नहीं फेंकी जो हम देखने के आदी हैं, बल्कि उन्होंने पिच पर जोर से गेंद डाली."

उन्होंने कहा,"विराट के खिलाफ निश्चित योजनाएं थीं. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के विपरीत, जहां ज्यादा घास और मूवमेंट था, सफेद गेंद वाले क्रिकेट में, यह गति और कोण में बदलाव के बारे में था. मुझे यकीन है कि विराट वीडियो देखेंगे और जरूरी बदलावों पर गौर करेंगे. क्रीज में गहराई से या थर्ड मैन की ओर देर से खेलना बेहतर विकल्प हो सकता है." पहले वनडे में रोहित शर्मा 8 रन पर और विराट कोहली बिना खाता खोले आउट हो गए. अगला मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाना है.

यह भी पढ़ें: Women's World Cup: इंग्लैंड से मिली हार, अब सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगी टीम इंडिया? ऐसा है समीकरण

Advertisement

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल या यशस्वी जायसवाल नहीं बल्कि रोहित शर्मा ने बताया यह खिलाड़ी बनेगा 'सभी फॉर्मेट में महान'

Featured Video Of The Day
Diwali 2025: जवानों को खिलाई मिठाई.. INS Vikrant पर PM Modi ने कुछ यूं मनाई दिवाली | अन्य बड़ी खबरें
Topics mentioned in this article