क्यों लाहौर स्टेडियम में नहीं लहराया भारतीय झंडा? अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया ये घटिया बहाना- रिपोर्ट

Pakistan Cricket Board on Indian Flag Row: पीसीबी ने इस विवाद पर कहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान में खेलने वाले देशों के झंडे ही स्टेडियमों में फहराए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Lahore Gaddafi Stadium: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में भारतीय झंडा ना होने के बाद सवाल उठ रहे थे.

कराची के नेशनल स्टेडियम का एक वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, वीडियो में आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेने वाले देशों के झंडे दिखाई दे रहे हैं, लेकिन भारतीय ध्वज तिरंगा नहीं है. जिसके बाद से विवाद छिड़ गया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की 19 फरवरी से पाकिस्तान द्वारा मेजबानी की जानी है.

वीडियो में दिखाया गया है कि स्टेडियम में कथित तौर पर भारतीय ध्वज नहीं फहराया गया. जिसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की आलोचना की गई कि वह देश में चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने से इनकार करने पर भारत के खिलाफ अपना गुस्सा निकाल रहा है. 

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के स्टेडियमों में भारतीय ध्वज फहराने से इनकार करने पर प्रशंसकों द्वारा आलोचना की जा रही है, वहीं पीसीबी ने इस विवाद पर कहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान में खेलने वाले देशों के झंडे ही स्टेडियमों में फहराए गए हैं.

Advertisement

पीसीबी के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा,"जैसा कि आप जानते हैं, भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान अपने मैच खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं आ रहा है, कराची के नेशनल स्टेडियम, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम और लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उन देशों के झंडे फहराए गए हैं, जो उक्त स्थलों पर खेलने जा रहे हैं."

Advertisement

जब पूछा गया कि कराची और लाहौर स्टेडियम में भारत, बांग्लादेश और अन्य भाग लेने वाले देशों के झंडे क्यों नहीं थे, तो सूत्र ने कहा,"भारतीय टीम दुबई में अपने मैच खेलने जा रही है. दूसरी बात, बांग्लादेश की टीम अभी तक पाकिस्तान नहीं पहुंची है और दुबई में भारत के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी. इसलिए, उनके झंडे नहीं फहराए गए हैं और अन्य देश, जो यहां आ चुके हैं और पाकिस्तान में खेलेंगे. उनके झंडे स्टेडियम में हैं."

Advertisement

सूत्र ने कहा,"मुझे नहीं लगता कि पीसीबी को इस पर आधिकारिक बयान देने की भी जरूरत है. यह स्पष्ट है कि यह विवाद बिना तथ्यों के बनाया गया है और इसका उद्देश्य फर्जी खबरों के जरिए मेजबान पाकिस्तान की छवि को नुकसान पहुंचाना है."

Advertisement

इसमें आगे कहा गया है,"चैंपियंस ट्रॉफी के मैचों के दौरान पाकिस्तान के अलग-अलग स्टेडियम अलग-अलग टीमों की मेजबानी करेंगे. और वे उनका स्वागत करने के लिए अपने झंडे फहराएंगे."

ज्ञात हो कि बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों और दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के बीच पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया. जिससे आईसीसी को हाइब्रिड मॉडल लागू करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिसमें भारत अपने सभी चैंपियंस ट्रॉफी मैच दुबई में खेलेगा.

सूत्र ने यह भी कहा कि कराची, लाहौर और रावलपिंडी सहित पाकिस्तान के शहरों में जहां चैंपियंस ट्रॉफी के मैच होने हैं, मुख्य सड़कों और राजमार्गों पर बैनर लगाए गए हैं, जिनमें भारत सहित सभी भाग लेने वाले देशों के कप्तानों को दिखाया गया है.

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन आठ साल के अंतराल के बाद हो रहा है. पाकिस्तान इसका पिछला चैंपियन है और इस टूर्नामेंट के आयोजन की सफलता के लिए उत्सुक है. पाकिस्तान 1996 विश्व कप की सह-मेजबानी के बाद पहली बार आईसीसी इवेंट की मेजबानी कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: शुभमन गिल से लेकर ट्रेवस हेड तक.... वो पांच बल्लेबाज जो चैंपियंस ट्रॉफी में काट सकते हैं गदर

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: हर्षित राणा या अर्शदीप सिंह, किसे मिलेगी प्लेइंग XI में जगह ? टीम इंडिया के समीकरण को लेकर आई ये रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंक पर सियासत के कितने चैप्टर? | Jammu Kashmir | Do Dooni Char
Topics mentioned in this article