#arrestkohli क्यों कर रहा है सोशल मीडिया पर ट्रेंड? क्या है पूरा मामला, जानें यहां पर

एक घटना हाल ही में सामने आई है जिसमें विराट कोहली और आरसीबी के फैन ने रोहित शर्मा के फैन की जान ले ली.  

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Virat Vs Rohit
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेटरों के एक से बढ़कर एक फैंस देखने को मिल जाते हैं, खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए ये दुनियां के किसी भी कोने में पहुंच जाते हैं. अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स को भगवान की तरह पूजते हैं और दीवानगी की हद तक चाहते हैं. खिलाड़ियों के लिए दीवानगी तो ठीक, लेकिन मामला जब एक खिलाड़ी के फैन का दूसरे खिलाड़ी के फैन की जान लेने तक पहुंच जाए तो बात गंभीर हो जाती है. ऐसी ही एक घटना हाल ही में सामने आई है जिसमें विराट कोहली और आरसीबी के फैन ने रोहित शर्मा के फैन की जान ले ली.  

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में दो दोस्तों रोहित शर्मा और विराट कोहली में से कौन बेहतर क्रिकेटर है इसे लेकर भिड़ गए. दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई है कि एक - दूसरे पर हमला कर दिया और जिसमे रोहित के फैन की मौत हो गई. इतना ही नहीं दोनों दोस्त साथ में ड्रिंक करने जा रहे थे. 

आपको बता दें कि यह घटना 11 अक्टूबर मंगलवार की बताई जा रही है, जब कोहली के फैन धर्मराज और रोहित के फैन विग्नेश शराब पीने के दौरान क्रिकेट पर चर्चा कर रहे थे. बताया जा रहा रहा है कि धर्मराज और विग्नेश को आरसीबी और मुंबई के हर आईपीएल मैच के बाद एक पार्टी करने की आदत थी. क्योंकि धर्मराज को बोलने में हकलाहट होती थी, तो विग्नेश उसका मज़ाक उड़ाया था. उस दिन भी विग्नेश ने कोहली और आरसीबी का मजाक उड़ाया तो धर्मराज से ये सहन नहीं हुआ और उसने विग्नेश पर बैट से हमला कर दिया जिसमें उसकी जान चली गई.


इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें हो रही हैं, ट्विटर पर तो #arrestkohli भी ट्रेंड कर रहा है. लेकिन देखा जाए तो लोगों को ये समझना चाहिए कि इसमें ना तो विराट कोहली का दोष है और ना ही रोहित शर्मा का. ऐसे में क्रिकेटर के लिए इस तरह की बातें ट्रेंड करना वाकई हैरान कर रहा है. भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में विश्व कप खेलने के लिए इस ऑस्ट्रेलिया में है.

वहीं कीलापालुर पुलिस के मुताबिक, रोहित शर्मा के फैन विग्नेश और विराट कोहली के फैन धर्मराज मंगलवार रात मल्लूर के पास सिडको इंडस्ट्रियल एस्टेट के पास एक खुले क्षेत्र में क्रिकेट पर चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान ये घटना घटी. मशहूर अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है. 

Advertisement

Video: रोहित शर्मा और बाबर आज़म ने भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच होने वाली मज़ेदार बातचीत का किया खुलासा 

#arrestkohli क्यों कर रहा है सोशल मीडिया पर ट्रेंड? क्या है पूरा मामला, जानें यहां पर 

Video: बाबर आज़म ने सभी 16 कप्तानों के साथ सेलिब्रेट किया जन्मदिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: अप्पू, टप्पू और पप्पू कहकर किस पर निशाना साध रहे थे CM Yogi? | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article