IND vs AUS World Cup Final: भारतीय टीम को फाइनल में इस अंपायर से होगा 'खतरा', आईसीसी के ऐलान के बाद बढ़ी फैंस की टेंशन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और इस मैच से पहले टीम इंडिया के फैंस की टेंशन बढ़ गई है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारतीय टीम को फाइनल में इस अंपायर से होगा 'खतरा'

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है तो ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए आईसीसी ने अंपायरों के नाम का ऐलान कर दिया है. आईसीसी की इस घोषणा के बाद से ही टीम इंडिया के फैंस की टेंशन बढ़ गई है क्योंकि इस मैच में वो अंपायर होगा, जिसके रहते टीम इंडिया को विश्व कप के नॉकआउट में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में भारतीय टीम को कंगारू टीम से इतर इस अंपायर से भी खतरा होगा.

आईसीसी ने रविवार को होने वाले मुकाबले के लिए रिचर्ड केटलबरो और रिचर्ड इलिंगवर्थ को मैदानी अंपायर चुना है. रिचर्ड केटलबरो इससे पहले भी आईसीसी नॉकआउट मैच में टीम इंडिया के मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं और वो टीम इंडिया की हार के गवाह बने हैं. रिचर्ड केटलबरो ने 2014 में टी20 विश्व कप का फाइनल में अंपायरिंग की थी और इसमें टीम इंडिया को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा वो 2015 वनडे विश्व कप सेमीफाइनल मैच में भी अंपायर थे और उसमें मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

भारत 2016 के टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के हार गया था और उस मैच में रिचर्ड केटलबरो अंपायर थे. भारत ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था और उस मैच में भी रिचर्ड केटलबरो अंपायर थे. इसके अलावा भारत 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड से हार गया था और रिचर्ड केटलबरो इस हार के भी गवाह रहे थे.

Advertisement

इतना ही नहीं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान रिचर्ड केटलबरो टीवी अंपायर थे और उस मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा रिचर्ड केटलबरो भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान भी टीवी अंपायर थे और उसमें भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

हालांकि, एक अच्छी बात यह है कि रिचर्ड केटलबरो विश्व कप 2023 में भारत के लीग स्टेज के मैचों के दौरान भी अंपायर थे, लेकिन इस साल टीम इंडिया को जीत मिली. इसके अलावा वो विराट कोहली के 49वें शतक के दौरान व्हाइट बॉल विवाद में भी शामिल रहे थे, जिसके रहते ही टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का शतक हो पाया था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS World Cup 2023 Final: 31 साल पहले खेला था विश्व कप, अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में करेगा अंपायरिंग, आईसीसी ने किया ऐलान

यह भी पढ़ें: Aus vs Ind Final: रवि शास्त्री की बड़ी भविष्यवाणी, दिग्गज बोले कि अगर ऐसा हुआ, तो विश्व कप होगा अपना

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: धरती से पाताल तक आतंकियों का काल | Jammu Kashmir | NDTV India
Topics mentioned in this article