भारतीय दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli On Ronaldo) ने सोशल मीडिया पर फुटबॉल के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को लेकर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. दरअसल, कोहली हमेशा से रोनाल्डो को बेस्ट फुटबॉलर मानते हैं और रह-रहकर उनको लेकर ट्वीट या इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं. अब कोहली ने रोनाल्डो को लेकर सोशल मीडिया पर इंस्टा स्टोरी पोस्ट कर फुटबॉलर को लेकर दिल की बात लिखी है.
दरअसल, रोनाल्डो ने पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया और 2 जबरदस्त गोले दागे, मैच के बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था. यह रोमांचक दोस्ताना मुकाबला रियाद XI और पेरिस सेंट जर्मेन के बीच रियाद में खेला गया था.
कोहली ने रोनाल्डो के परफॉर्मेंस को देखकर यह पोस्ट शेयर किया और लिखा, '38-साल की उम्र में वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. आलोचना करने वाले विशेषज्ञ चुप हैं. क्योंकि उन्होंने शीर्ष क्लब में से एक के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया.,कहा जा रहा था कि उनका दौर खत्म हो गया'. विराट के इस पोस्ट कर फैन्स के भी जबरदस्त रिएक्शन आ रहे हैं'.
बता दें कि रोनाल्डो ने हाल ही में मैनचेस्टर यूनाईटेड का साथ छोड़ सऊदी अरब के क्लब अल नस्सर का दामन थामा है. रोनाल्डो 22 जनवरी को सऊदी अरब के क्लब में अपना डेब्यू मैच खेलेंगे.
वहीं, दूसरी ओर बात करें कोहली की तो वो इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. पहले वनडे में किंग कोहली 8 रन ही बना सके थे. लेकिन भारत वह मैच 12 रन से जीतने में सफल रहा था.
ये भी पढ़े-
ICC हुआ जामताड़ा जैसे ऑनलाइन फिशिंग स्कैम का शिकार, हुआ करोड़ों का नुकसान: Report
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi