T20 World Cup 2024 USA vs SA Super 8 : आज एंटीगुआ की पिच क्या असर दिखाएगी, संभावित XI, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

T20 World Cup 2024 USA vs SA Super 8, अमेरिका ग्रुप A से तो वहीं साउथ अफ्रीका ग्रुप D से सुपर 8 में क्वालीफाई करने में सफल रही है. अमेरिका ने लीग स्टेज में पाकिस्तान को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर किया था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
T20 World Cup 2024 USA vs SA Head to head

T20 World Cup 2024 USA vs SA Super 8 : सुपर 8 में आज पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और यूएसए की टीम के बीच होगा. अमेरिकन टीम ने इतिहास रचते हुए अपने पहले ही वर्ल्ड कप में सुपर 8 में जगह बनाने में सफल रही है. अब अमेरिका के सामने साउथ अफ्रीकी टीम की चुनौती है. अमेरिका ग्रुप A से तो वहीं साउथ अफ्रीका ग्रुप D से सुपर 8 में क्वालीफाई करने में सफल रही है. अमेरिका ने लीग स्टेज में पाकिस्तान को हराकर सबसे बड़ा उलटफेर किया था. वहीं, यूएसए ने कनाडा की टीम को भी हराया था. वहीं, साउथ अफ्रीका ने अपने सभी लीग मैच जीते थे. अब सुपर 8 में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेलने वाली है. 

ये भी पढ़े-  "मोहम्मद शमी ने की भविष्यवाणी, अब 'ये 4' टीम पहुंचेगी T20 वर्ल्ड कप के समीफाइनल में

T20 World Cup 2024 USA vs RSA,  (USA vs RSA Head to Head)

साउथ अफ्रीका और अमेरिका की टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार एक दूसरे से खेलेगी. 

USA Probable XI (यूएसए संभावित XI)

मोनंक पटेल (कप्तान), स्टीवन टेलर, एंड्रीस गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, अली खान
 
South Africa Probable XI (साउथ अफ्रीका संभावित XI)

क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, ओटनील बार्टमैन, तबरेज शम्सी

पिच रिपोर्ट USA vs RSA, ( Antigua  pitch repot )

एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम  में यह मैच खेला जाएगा. यहां कि पिच गेंदबाजों को भरपूर मदद देती है. ज्यादा तर इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है. इस मैदान पर अबतक 17 टी-20 मैच खेले गए हैं जिसमें तेज गेंदबाजों को 62 फीसदी विकेट मिले हैं. यहां हुए इस टी-20 वर्ल्ड कप में 4 मैचों में तीन बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत मिली है. ओवरऑल इस मैदान पर 17 में से पहले बैटिंग करने वाली टीम को 10 मैचों में जीत बाद में बॉलिंग करने वाली टीम को 7 मैचों में जीत मिली है. 

Advertisement

T20 World Cup 2024 USA vs RSA,: मौसम Update (Antigua) Antigua   Weather Report:

मौसम रिपोर्ट के अनुसार मैच वाले दिन 20 फीसदी बारिश की संभावना जताई गई है. तापमान 30 डिग्री के आस-पास रहने की उम्मीद जताई गई है. 

Advertisement

बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो क्या होगा

लीग स्टेज की तरह ही सुपर 8 में भी बारिश की वजह से रद्द होने वाले मैचों के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. वहीं, मैच किसी कारण पूरा नहीं हो सका तो परिणाम निकालने के लिए कम से कन 5-5 ओवर का होना अनिवार्य है. अगर मैच नहीं हो सका तो दोनों टीमों में एक-एक अंक बांट दिया जाएगा. 

Advertisement

मैच प्रेडिक्शन (T20 World Cup 2024 USA vs RSA)

यूएसए और साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार एक दूसरे खिलाफ खेलेगी. वेस्टइंडीज की पिच पर साउथ अफ्रीकी टीम अपने स्टार खिलाड़ियों के दम पर अमेरिका से आगे  रहेगी, इसमें कोई शक नहीं है. यहां पर यूएसए को फिर से चमत्कार ही करना होगा. ऐसे में यहां 80 फीसदी जीत प्रतिशत साउथ अफ्रीका के साथ है. 

Advertisement

यूएसए के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर (These players of USA will be in focus)

सौरभ नेत्रवल्कर
नवनीत धालीवाल
आरोन जोन्स

साउथ अफ्रीका के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर (These players of SA will be in focus)

ओटनील बार्टमैन-
डेविड मिलर
हेनरिक क्लासेल

Featured Video Of The Day
Sanjay Verma ने कहा- भारत को तोड़ने की कोशिश कर रहे Trudeau | India Canada Relations
Topics mentioned in this article