IND vs AUS 2nd Test: रोहित शर्मा और केएल राहुल किस बैटिंग ऑर्डर पर करेंगे बल्लेबाजी, कप्तान ने कर दिया खुलासा

Rohit Sharma press conference, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा. रोहित ने दूसरे टेस्ट से पहले मीडिया से बात की और ओपनिंग को लेकर उठ रहे सवालों पर रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Rohit Sharma press conference

Rohit Sharma on KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS, 2nd Test) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा. दूसरे टेस्ट से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस (Rohit Sharma press conference) से बात की और उन सभी सवालों का जवाब दिया जिसको लेकर चर्चा हो रही है. रोहित ने भारत की प्लेइंग इलेवन पर भी बात की और साथ ही यशस्वी जायलवाल के साथ ओपनिंग पार्टनर कौन होगा. इसको लेकर भी खुलासा कर दिया है. कप्तान रोहित ने कंफर्म कर दिया है कि दूसरे टेस्ट में ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और जायसवाल निभाने वाले हैं. रोहित ने ये भी बता दिया है कि वो मध्यक्रम पर बल्लेबाजी करेंगे. (KL Rahul vs Rohit Sharma)

केएल राहुल के लिए क्या बोले रोहित शर्मा

कप्तान रोहित ने केएल राहुल को लेकर कहा कि, हम रिजल्ट और सफलता चाहते हैं.. मै घर पर था. राहुल को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लग रहा था. राहुल ने विदेश में जिस तरह बल्लेबाजी की है तो इस समय वो इसके हकदार हैं. पर्थ में आप यशस्वी के साथ इतनी बड़ी साझेदारी करते हो..500 के करीब रन बनते हैं तो उस जोड़ी को बदलना नहीं बनता. व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए ये कठिन लेकिन टीम के लिए आसान फैसला था.

Rohit Sharma on X

मध्यक्रम पर बल्लेबाजी करेंगे रोहित शर्मा

मध्यक्रम में खेलने के बारे में रोहित ने कहा, "यह एक अभ्यास मैच था.. मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहा हूं.  मैं सिर्फ पिंक बॉल टेस्ट का अनुभव लेना चाहता था."

Advertisement

हर्षित राणा और नितीश के लिए क्या बोले

रोहित ने हर्षित राणा और नितीश रेड्डी को लेकर बात की और कहा" हर्षित और नितीश के लिए ऐसा नहीं लगा कि यह उनका पहला मैच था - उनकी बॉडी लैंग्वेज शानदार दिखी.. जब आप बड़ी सीरीज़ जीतना चाहते हैं तो आपको इन खिलाड़ियों की ज़रूरत होती है."

Advertisement

2020 में पिंक बॉल टेस्ट में मिली हार पर बोले रोहित शर्मा

कप्तान रोहित ने प्रेस कॉफ्रेंस ने कहा कि,  पिछली बार एडिलेड में हमने बेहतर खेल नहीं दिखाया था.  लेकिन इस बार हम इसे बदलने की कोशिश करेंगे. मुझे पूरी उम्मीद है कि हम अच्छा खेल दिखाएंगे. 

Advertisement

पिंक बॉल चैलेंज को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने पिंक बॉल से मिलने वाले चैलेंज को लेकर भी बात की औऱ कहा कि, आप जब पिंक बॉल के खिलाफ खेलते हैं तो आपको संयम दिखाना होता है. आप जितना समय पिंक बॉल के साथ खेलते हैं वह आपके लिए बाद में आसान हो जाता है. आपको ज्यादा से ज्यादा समय तक संयम दिखाकर खेलना होगा और इससे निपटने का तरीका खोजना होगा. 

Advertisement

अश्विन औऱ जडेजा पर भी बोले रोहित शर्मा (Rohit Sharma on Ashwin and jadeja)

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अश्विन और जडेजा को लेकर भी बात की और कहा कि, उन्हें बाहर रखना काफी मुश्किल होता है. वो दोनों लाजवाब खिलाड़ी हैं. मुझे पूरी उम्मीद है कि उन्हें बाकी सीरीज में बड़ी भूमिका निभाते हुए देखता हूं, वे दोनों कमाल के खिलाड़ी हैं. 

हेड टू हेड रिकॉर्ड  (HEAD-TO-HEAD RECORD)
ऑस्ट्रेलिया में भारत ने 53 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से सिर्फ़ 10 में जीत मिली है और 30 में हार का सामना करना पड़ा है.  इन 10 में से 5 जीत पिछले 2 दौरों और मौजूदा दौरे पर मिली है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले गए 12 पिंक-बॉल टेस्ट में से 11 जीते हैं, 2024 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ ऑस्ट्रेलियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने 4 डे-नाइट टेस्ट में से 3 जीते हैं, जिसमें से उसे सिर्फ़ 2020-21 सीरीज़ के दौरान एडिलेड में हार का सामना करना पड़ा था, जब वे दूसरी पारी में 36 रन पर आउट हो गए थे. 

एडिलेड टेस्ट: पिच क्या असर दिखाएंगी (Adelaide Test: Pitch conditions)
एडिलेड ओवल के पिच क्यूरेटर डेमियन हॉग ने कहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में विकेट पर घास की परत होगी .सटीक तौर पर 6 मिमी.. बुधवार, 4 दिसंबर को प्रेस से बात करते हुए हॉग ने कहा कि परिस्थितियों से सीमरों को मदद मिलेगी.

Featured Video Of The Day
Sambhal Jama Masjid Survey: संभल में जामा मस्जिद सर्वे केस हिंदू-मुस्लिम पक्ष ने क्या-कुछ कहा?