IPL 2021: भारत के खिलाफ खेली जा रही इंग्लैंड सीरीज (Ind vs Eng) के बाद यूएई (UAE) में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) का आयोजन होगा. और सभी टीमें और फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी तैयारी में जुट गयी हैं. खिलाड़ियों ने यूएई पहुंचना शुरू कर दिया है. और अब टीमों और खेल को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा भी शुरू हो गयी है. अब यह तो आप जानते ही हैं कि कुछ महीने पहले दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चोटिल हो गए थे. और इस घटना के बाद से इसमें कोई दो राय नहीं कि विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का कद काफी ऊंचा हुआ है. और तभी से यह चर्चा जोर पकड़ने लगी कि अब दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कौन करेगा. और अब जब आईपीएल एकदम नजदीक आ चला है, तो इस चर्चा ने और गति पकड़ ली है और अब यह खुलकर सामने आ गयी है.
दिल्ली कैपिटल्स के प्रशंसक सोशल मीडिया पर इस विषय को लेकर अपनी-अपनी राय रख रहे हैं. एक-दूसरे से बहस कर रहे हैं. चलिए जान लीजिए कि फैंस कैसे-कैसे कमेंट कर रहे हैं
ऑस्ट्रेलिया ने किया टी20 विश्व कप के लिए टीम का ऐलान, यह चयन बना सरप्राइज पैकेज
यह तो बात ही है कि दिल्ली ने अभी तक फैसला नहीं किया है.
वास्तव में दिल्ली मैनेजमेंट की मनोदशा कुछ ऐसी ही होगी कि क्या करें क्या न करें
इस फैन को पूरा यकीन है कि कप्तान अय्यर ही होंगे...इसके पीछे उन्होंने तर्क भी दिया है
शॉ- SKY ने फिल्म 'बाजीगर' के कॉमेडी सीन की उतारी नकल- बोले- 'हम पागल नहीं, हमारा दिमाग खराब है'
वास्तव में दिल्ली के लिए कप्तानी का फैसला लेना आसान होने नहीं जा रहा
अय्यर कुछ दिन पहले ही यूएई पहुंचकर अभ्यास में जुट गए हैं
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.