T20 World Cup 2024 India vs USA : आज न्यूयॉर्क की पिच क्या असर दिखाएगी, संभावित XI, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ

IND vs USA Head to Head: इस मैच में भारत की टीम का पलड़ा भारी है. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम एक अलग जोश के साथ खेलती है. पाकिस्तान को पिछले मैच में भारत ने हराया है.

Advertisement
Read Time: 4 mins
T20 World Cup 2024 IND vs USA Preview

T20 World Cup 2024 India vs USA: न्यूयॉर्क में आज भारत और यूएसए के बीच मैच खेला जाएगा. जो भी टीम आजका मैच जीतेगी. वह टीम सुपर 8 में क्वालिफाई करने में सफल हो जाएगी. बता दें कि दोनों टीमों ने अबतक 2-2 मैच जीत लिए हैं. भारत ने पिछले मैच में पाकिस्तान को हराकर धमाकेदार परफॉर्मेंस किया था. वहीं, अमेरिका ने पाकिस्तान और कनाडा को हराने में सफलता हासिल की है. यूएसए की टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं.ऐसे में भारत को आजके मैच में संभल कर रहना होगा. आजके मैच में एक बार फिर सबकी नजर जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत पर रहेगी. दूसरी ओर यूएसए की ओर से ऐरन जोंस पर सबकी नजर रहेगी. जोंस ने दो पारियों में 66 गेंदों में 130 रन बना दिए हैं। वह लगभग 80 प्रतिशत गेंदों पर आक्रमक शॉट खेलकर गेंदबाज के होश उड़ाने में कामयाब रहे हैं. जोंस ने अब तक 12 छक्के लगाए हैं, जोंस इस टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बने हैं. 

T20 वर्ल्ड कप में India vs USA (India vs USA Head to Head in T20 World cup) India vs United States of America Head To Head

दोनों टीमों के बीच अबतक एक भी मैच नहीं हुआ है. यह पहला मौका है, जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा. 

Advertisement

India Probable XI (भारत संभावित XI)

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

USA Probable XI (यूएसए संभावित XI)

मोनंक पटेल (कप्तान), एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, नितीश कुमार, शैडली वैन शल्कविक, अली खान, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवलकर, नोस्तुश केंजीगे.

Advertisement

टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

Advertisement

अमेरिका: मोनांक पटेल (कप्‍तान), ऐरन जॉन्‍स, एंड्रियास गौस, कोरी एंडरसन, अली ख़ान, हरमीत सिंह, जस्‍सी सिंह, मिलिंद कुमार, निसार्ग पटेल, नितीश कुमार, नॉस्थुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवलकर, शेडली वान स्‍कालवीक, स्‍टीवन टेलर, शयन जहांगीर

Advertisement

पिच रिपोर्ट  India vs USA ( Nassau County International Cricket Stadium, New York 

नासाउ स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों का जलवा है. यह लो स्कोरिंग वाले मैच देखने को मिल रहे हैं. ड्रॉप इन पिच पर रन बनाना काफी मुश्किल है. ऐसे में आज भी इस पिच पर गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार हैं. यहां स्पिनर्स भी पिच का हल्का फायदा उठा सकते हैं. इस मैदान पर अबतक कुल कुल 6 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 3 मैचों में तो वहीं, दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को भी तीन मैचों में जीत मिली है. यानी कम स्कोर वाले मैचों में दोनों टीमों के पास जीत के आसार हैं. पहली पारी का औसत स्कोर नासाउ में 107 रहा है तो दूसरी पारी का 105 रन रहा है. 

T20 World Cup 2024 |India vs USA  -: मौसम Update (New York ) IND vs USA MatchWeather Report:

न्यूयॉर्क में यह मैच खेला जाएगा. आज न्यूयॉर्क में बारिश की संभावना 6 फीसदी है. भारतीय समयानुसार यह मैच रात आठ बजे शुरू होगा जबकि अमेरिका के समय के अनुसार यह मैच सुबह 10 बजे शुरू होगा. मैच के दौरान न्यूयॉर्क का तापमान 27 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. 

बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो क्या होगा (What will happen if the match is cancelled due to rain)

बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा. दरअसल, लीग मैचों के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे और अतिरिक्त समय का नियम नहीं रहा है 

मैच प्रेडिक्शन (India vs USA World Cup Match Prediction) 

इस मैच में भारत की टीम का पलड़ा भारी है. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम एक अलग जोश के साथ खेलती है. पाकिस्तान को पिछले मैच में भारत ने हराया है. हालांकि दोनों टीम अपने दोनों मैच जीतने में सफल रही है लेकिन यहां जीत का प्रतिशत भारत के 70 फीसदी है, अगर आज चमत्कार हुआ तब ही यूएसए की टीम मैच जीतने में सफल रहेगी. 

Featured Video Of The Day
अर्शदीप सिंह : वर्ल्ड कप जीत कर बहुत खुश हूं, खुशी बयां नहीं कर सकता | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article