कौन है विश्व क्रिकेट का असली मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज, एबी डिविलियर्स या सूर्यकुमार यादव, हरभजन सिंह ने बता दिया

Who is the real Mr. 360 degree AB de Villiers or Suryakumar Yadav, एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव में कौन है असली मिस्टर 360 डीग्री बल्लेबाज. भज्जी ने इस बारे में बात की है और ...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Suryakumar Yadav vs AB de Villiers

Who is the real Mr. 360 degree batsman: विश्व क्रिकेट में असली  मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज कौन है? इस सवाल का जवाब अब भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने दे दिया है. भज्जी ने स्टार  स्पोर्ट्स पर बात करते हुए एबी डिविलियर्स और सूर्यकुमार यादव में से असली  मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज को चुना है. बता दें कि एबी डिविलियर्स को विश्व क्रिकेट का  मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज माना जाता है, वहीं ,वर्तमान क्रिकेट में सूर्या को भी  मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज कहा जाता है. लेकिन अब भज्जी ने सीधे तौर पर असली  मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज के नाम का ऐलान कर दिया है. 

Photo Credit: BCCI/IPL

भज्जी ने सूर्यकुमार यादव को विश्व क्रिकेट का असली  मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज माना है. भज्जी ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, "मैें सूर्या को एबी से बेहतर  मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज मानता हूं. एबी ने आईपीएल में उस तरह की बल्लेबाजी की है लेकिन अपने देश के लिए वो कभी भी उस तरह की बल्लेबाजी नहीं कर पाए जिसके लिए वो जाने जाते थे. लेकिन सूर्या ने हर जगह वैसी ही बल्लेबाजी की है. आईपीएल हो या फिर अपने देश के लिए. सूर्या हर जगह  मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज नजर आए हैं. " यानी हरभजन सिंह की नजर में सूर्यकुमार यादव विश्व क्रिकेट के असली  मिस्टर 360 डिग्री बल्लेबाज हैं. 

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में सूर्या ने अपनी बल्लेबाजी से कमाल किया है, अफगानिस्तान के खिलाफ सूर्या ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम करने में सफल रहे थे. सूर्य कुमार यादव इस समय दुनिया के सबसे धुआंधार बल्लेबाज में से एक माने जा रहे हैं 

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज गेंदबाज रहे वसीम ने भी सूर्या को टी-20 क्रिकेट का बादशाह करार दिया था. सूर्या के टी-20 करियर की बात की जीए तो इस दिग्गज बैटर ने अबतक 65 मैच में 2259 रन बनाए हैं, वहीं, ओवरऑल टी-20 में उनके नाम 7432 रन दर्ज है. टी-20 करियर में सूर्या ने अबतक कुल 6 शतक अपने नाम करने में सफल रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान वापस नहीं जा पा रही Sana, सरकार से की ये अपील