वसीम अकरम नहीं, बल्कि यह गेंदबाज है वर्ल्ड क्रिकेट का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम, ऋषभ पंत ने बताया

Rishabh Pant react on greatest of all time Bowler in world cricket:  पंत ने उस गेंदबाज के बारे में बात की है जिसे वो दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Greatest of all time Bowler in world cricket, Rishabh Pant react on it

Rishabh Pant on greatest of all time in world cricket: विश्व क्रिकेट का सबसे महान गेंदबाज कौन है. इस सवाल पर भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने रिएक्ट किया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ सवाल -जबाव के सत्र के दौरान पंत ने ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम गेंदबाज को लेकर बात की. एक फैन ने पंत से जसप्रीत बुमराह को लेकर सवाल किया और पूछा कि, 'जस्सी को आप एक शब्द में क्या कहेंगे'. इसपर पंत ने जवाब देते हुए लिखा, 'GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम). यानी पंत के नजर में बुमराह (Rishabh Pant on Jasprit Bumrah) विश्व क्रिकेट के ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम गेंदबाज हैं. इसके अलावा पंत ने ऐसे दो पूर्व गेंदबाजों के बारे में भी बात की जिसका सामना वो बल्लेबाजी के दौरान करना चाहते हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के कर्टनी वॉल्श और कर्टली एम्ब्रोस का नाम लिया. 

बता दें कि पंत को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. हाल ही में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पंत कोई खास कमाल नहीं कर पाए थे. ऐसे में ये बात सामने आ रही थी कि पंत को चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल नहीं किया जाएगा लेकिन पंत टीम का हिस्सा हैं. 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है. इसके बाद 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. बता दें कि भारतीय टीम दो बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में सफल रही है. साल 2000 में भारत, श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता बना था तो वहीं, 2013 में धोनी की कप्तानी में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. 

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Men's Champions Trophy 2025 Fixtures, Schedule)

तारीख मैचग्रुप/स्टेजसमयवेन्यू
19 फरवरी, बुधवारपाकिस्तान vs न्यूजीलैंडग्रुपAदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी, गुरूवारभारत vs बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
21 फरवरी, शुक्रवारअफ़ग़ानिस्तान vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी, शनिवारऑस्ट्रेलिया vs  इंग्लैंडग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी, रविवारभारत vs पाकिस्तानग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
24 फरवरी, सोमवारबांग्लादेश vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
25 फरवरी, मंगलवारऑस्ट्रेलिया vs  साउथ अफ़्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
26 फरवरी, बुधवारअफगानिस्तान vs  इंग्लैंड    ग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी, गुरूवारपाकिस्तान vs  बांग्लादेशग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेरावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम
28 फरवरी, शुक्रवारऑस्ट्रेलिया vs  अफगानिस्तानग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च, शनिवारइंग्लैंड vs साउथ अफ्रीकाग्रुप Bदोपहर 2:30 बजेनेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च, रविवार         भारत vs  न्यूजीलैंडग्रुप Aदोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
4 मार्च, मंगलवारसेमीफाइनल 1दोपहर 2:30 बजेदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम
5 मार्च, बुधवार    सेमीफाइनल 2दोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च, रविवारफाइनलदोपहर 2:30 बजेगद्दाफी स्टेडियम, लाहौर/दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case: Sealdah Court के बाहर डॉक्टरों का प्रदर्शन, बताया सजा से क्यों हैं नाखुश