Sachin Tendulkar vs Viv Richards: भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे महान बल्लेबाज को लेकर बात की है. एक कार्यक्रम के दौरान कपिल देव से विवियन रिचर्ड्स और सचिन तेंदुलकर (Kapil Dev on Sachin Tendulkar) के बारे में सवाल पूछा गया . सवाल था कि, आखिर दोनों बल्लेबाजों में से कौन बेस्ट बैटर कौन है? इस सवाल पर कपिल देव ने रिएक्ट किया और सीधे तौर पर वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स का नाम लिया. इस सवाल पर कपिल देव ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मुझे लगता है कि विवियन रिचर्ड्स (Kapil Dev on Viv Richards) महान बल्लेबाज हैं. लेकिन मैं कहूंगा कि सचिन के पास टैलेंट ज्यादा था. वह अपने टैलेंट से 100 फीसदी और ज्यादा खेल सकते थे. मैं हमेशा यह कहता रहता हूं कि सचिन ने जो परफॉर्म किया वह उससे 100 फीसदी और ज्यादा कर सकते थे. उसके पास बहुत टैलेंट था".
इसके अलावा पूर्व कप्तान ने रवि शास्त्री (Kapil Dev on Ravi Shastri) को लेकर भी बात की और कहा कि, "रवि शास्त्री ऐसे खिलाड़ी थे जिनके पास ज्यादा टैलेंट नहीं था लेकिन उसने अपने टैलेंट से ज्यादा परफॉर्म किया". कपिल देव ने ये भी कहा, "मैं आपको बताना चाहूंगा कि देखिए शास्त्री के पास टैलेंट नहीं था लेकिन उसने अपने खेल से सभी को हैरत किया. आप समझें यदि किसी के पास टैलेंट है तो वह परफॉर्म करेगा ही, इसमें कोई नई बात नहीं है, लेकिन जिसके पास टैलेंट नहीं है और वह उससे आगे बढ़कर परफॉर्म करे तो यह बड़ी बात है, इसलिए मैं रवि शास्त्री को ज्यादा सम्मान देता हूं."
पूर्व भारतीय कप्तान ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "मैं पहले कहा करता था कि उसके पास कम टैलेंट है. लेकिन उसका आत्मविश्वास जो उसके अंदर था वह कमाल का था. वह सिर्फ कुछ ही शॉट खेलने जानता था. लेकिन आखिर में वह अपने लिए काफी कुछ कर जाता था. इसलिए मैं कहता हूं कि आपको अपनी टीम में ऐसे खिलाड़ी की जरूरत होती है"