Image Credit: INSTA

पंत के बहन की शादी में शामिल हुए धोनी-रैना समेत क्रिकेट सितारें 

Image Credit: ANI

महेंद्र सिंह धोनी

धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ समारोह में शामिल होने के लिए मंगलवार को देहरादून पहुंचे.

Image Credit: Sakshi Pant INSTA

साक्षी और अंकित

पीले रंग में सजे साक्षी और अंकित, मस्ती करते हुए नज़र आए.

Image Credit: X

महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना

एमएस धोनी, सुरेश रैना और पंत जैसे भारतीय क्रिकेट सितारों ने संगीत समारोह में डांस फ्लोर पर धमाल मचा दिया.

Image Credit: Sakshi Pant INSTA

साक्षी और अंकित

साक्षी पंत व्यवसायी अंकित चौधरी से शादी करने जा रही हैं. दोनों ने लगभग नौ साल तक डेटिंग करने के बाद पिछले साल सगाई की थी.

Image Credit: Sakshi Pant INSTA

साक्षी और अंकित

साक्षी और अंकित मस्ती के पलो में डूबे हुए नजर आये उनके जश्न में परिवार और दोस्त भी शामिल थे.

Image Credit: Sakshi Pant INSTA

साक्षी और अंकित

साक्षी और अंकित अपनी शादी के फंक्शन में डांस करते हुए. 

और देखें

केएल राहुल ने इस गेंदबाज को बताया विश्व क्रिकेट का महान गेंदबाज

1 पारी में 10 के 10 विकेट चटकाए, फिर भी टीम से बाहर

रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है गजब का कारनामा

दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ इस टीम के साथ जुड़े रिकी पोंटिंग

क्लिक करें