IPL Auction 2024 में बिहार के लाल का जलवा, ईशान और मुकेश कुमार के बाद अब ये दोनों खिलाड़ी दिखाएंगे दम

IPL Auction 2024: दिग्गजों पर हुई पैसों की बारिश तो बिहार के दो लाल ने भी कर दिया कमाल

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
IPL Auction 2024 Sushant Mishra and Saqib Hussain

Sushant Mishra and Saqib Hussain IPL Auction: आईपीएल ऑक्शन 2024 में जहां दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों के ऊपर पैसों की बारिश हुई वही बिहार के दो हाल गोपालगंज के शाकिब हुसैन और दरभंगा के सुशांत मिश्रा को दो अलग अलग फ्रेंचाइजी ने बोली लगाकर खरीदा, दोनों खिलाड़ियों की किस्मत तब चमकी जब सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने 2.20 करोड़ और शाकिब हुसैन को कोलकाता ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा. गुजरात टाइटंस के खेमे में शामिल हुए दरभंगा के अलीनगर के तुमौल गांव निवासी सुशांत मिश्रा फ़िलहाल अपने परिवार के साथ झारखंड में रहते हैं और झारखंड से ही खेलते हैं 

 मुकेश कुमार के बाद बिहार के इस लाल ने किया कमाल 

टीम इंडिया के खिलाड़ी मुकेश कुमार के साथ ही बिहार के गोपालगंज से एक और खिलाड़ी शाकिब हुसैन (Saqib Hussain) जो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से खेलते हैं उनको आईपीएल ऑक्शन 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा, इस नीलामी में बिहार के एक और खिलाड़ी का नाम शामिल विपिन सौरभ का नाम था जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Asim Munir को अपनी इस गलती का हो रहा है अहसास