रिटायर बल्लेबाज जिन्हें आप गेंदबाजी करना पसंद करते? पैट कमिंस ने दिया जवाब

Pat Cummins on Sachin Tendulkar, कमिंस वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी कर रहे हैं.  आईपीएल प्वाइंट्स टेबल  (IPL Points Table) में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय तीसरे नंबर पर है,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pat Cummins

Pat Cummins: ऑस्ट्रेलियाई टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने उस रिटायर बल्लेबाज के नाम का ऐलान किया है जिन्हें वो गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, Humans of Bombay को दिए इंटरव्यू में कमिंस ने इस सवाल का जवाब दिया है. कमिंस ने सवाल किया गया कि वह कौन सा रिटायर बल्लेबाज है जिन्हें आप गेंदबाजी करना पसंद करते, इस सवाल पर कमिंस ने रिएक्ट किया और सीधे तौर पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम किया. कमिंस ने कहा कि, जब मैं बड़ा हो रहा था तो सचिन को काफी पसंद करता था. उनके क्रिकेट को देखकर ही हमने क्रिकेट खेलने के बारे में सोचा है. मैं उन्हें गेंदबाजी करना पसंद करता, टेस्ट में उनके खिलाफ गेंदबाजी करने का अलग ही रोमांच होता. इसके साथ- साथ कमिंस ने अभिषेक शर्मा को लेकर बात की और कहा कि इस खिलाड़ी का भविष्या काफी उज्जवल  है और काफी आगे जाएगा. 

ये भी पढ़े-

बता दें कि कमिंस वर्तमान में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी कर रहे हैं.  आईपीएल प्वाइंट्स टेबल  (IPL Points Table) में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय तीसरे नंबर पर है, हैदराबाद ने अबतक 12 मैच खेले हैं जिसमें 7 में उसे जीत मिली है तो वहीं, 5 में हार का सामना करना पड़ा है. हैदराबाद की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के करीब है. वहीं, केकेआर की टीम प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. केकेआर ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. केकेआर ने 12 में से 9 मैचों में जीत हासिल करते हुए टॉप पर अपनी जगह बना पाने में सफल हो गई है. 

प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है. राजस्थान ने 11 मैच में 8 में उसे जीत मिली है. 16 अंक के साथ इस समय राजस्थान दूसरे नंबर पर है. वहीं, सीएसके इस समय चौथे नंबर पर है. सीएसके ने 12 में से 6 मैचों में जीत हासिल हुई है. 

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Act 2025 पर Supreme Court का बड़ा फैसला | Muslim नेताओं के बड़े बयान | Breaking News