14 साल की बिहार की अक्षरा गुप्ता का धमाका, बिहार जोनल अंडर-19 टीम को बनाया चैंपियन, वैभव सूर्यवंशी से होती है तुलना

Who is Raxaul's cricketer Akshara Gupta: बिहार के रक्सौल की रहने वाली 14 साल की अक्षरा गुप्ता ने महिला क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनानी शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Akshara Gupta, Who is Akshara Gupta, Who is Raxaul's cricketer Akshara Gupta, Women Cricketer Akshara Gupta

Who is Akshara Gupta: बिहार में का बा? बिहार में वैभव सूर्यवंशी और रक्सौल की रहने वाली 14 साल की अक्षरा गुप्ता है ! बिहार के रक्सौल की रहने वाली 14 साल की अक्षरा गुप्ता ने एक ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसकी चर्चा हो रही है. बता दें कि हाल ही में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में 35 गेंद पर शतक लगाकर दुनिया को हैरान किया था तो वहीं, अब बिहार केक्सौल की रहने वाली 14 साल की महिला क्रिकेटर अक्षरा गुप्ता ने भारतीय क्रिकेट में एक नया इतिहास रच दिया है. अक्षरा गुप्ताबीसीसीआई की आयु-श्रेणी टूर्नामेंटों के चारों फॉर्मेट अंडर-23 वनडे, अंडर-19 वनडे, अंडर-19 टी20 और अंडर-15 वनडे (उप-कप्तान) में एक ही सीजन (2024-25) में खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं हैं. बता दें कि अक्षरा बिहार की एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिनका चयन BCCI   की टॉप 100 आउस्टैंडिंग परफॉर्मेंस की सूची में तीन फॉर्मेट बिहार अंडर-19 वनडे, बिहार अंडर-19 टी20 और बिहार अंडर-15 वनडे-2024-25 सीजन में हुआ है.

हाल ही में बिहार जोनल अंडर-19 टीम अक्षरा गुप्ता ने शानदार खेल दिखाकर  चैंपियनशिप का खिताब जीता दिया. पूरे टूर्नामेंट में अक्षरा ने शानदार खेल दिखाया और उन्हें टूर्नामेंट के दौरान दो बार “प्लेयर ऑफ द मैच ” के खिताब से नवाजा गया.  (She is the first female cricketer from the state to play all 4 BCCI age-group formats in a single season)

Advertisement

होती है वैभव सूर्यवंशी की तुलना

अक्षरा गुप्ता भी 14 साल की हैं और इतने कम उम्र में उन्होंने महिला क्रिकेट जगत में अपने नाम से लोगों को अवगत करा दिया है. अक्षरा गुप्ता  भी बड़े-बड़े शॉट मारने के लिए जानी जाती है. उनकी बल्लेबाजी को देखकर लोग उनकी तुलना 14 साल के  वैभव सूर्यवंशी से करने लगे हैं. कई लोगों का मानना है कि आने वाले समय में अक्षरा भी भारत की महिला टीम का हिस्सा होंगी और कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहेंगी.

पिता की है चिकन की दुकान

Advertisement

अक्षरा के पिता का नाम राजकिशोर शाह है जो रक्सौल में  चिकन की दुकान चलाते हैं, जबकि माता रीना गुप्ता हाउस वाइफ हैं. चाचा रामकृपा गुप्ता ही हर मैच के लिए अक्षरा के साथ रहते हैं.रक्सौल जैसे छोटे शहर से निकल कर अक्षरा ने अपना नाम महिला क्रिकेट में कमाना शुरू कर दिया है. अक्षर ने अपनी मेहनत और लगन से अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर हैं कई सारे वीडियो

अक्षरा गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस और मैचों के वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनकी बल्लेबाजी की तकनीक भी काफी शानदार है. अक्षरा लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी करती हैं और इसी साल जनवरी 2025 में बेंगलुरु में अंडर-19 टूर्नामेंट भी खेला था. 

Advertisement

चाचा और बड़े भाई  घर मे ही कराते हैं प्रैक्टिस

बता दें कि रक्सौल में कोई क्रिकेट अकेडमी नहीं थी लेकिन इसके बाद भी अक्षरा  ने हिम्मत नहीं हारी और चाचा और बड़े भाई के साथ अपने घर पर ही विकेट बनाकर ट्रेनिंग किया करती हैं. अक्षरा रोच बैटिंग प्रैक्टिस करती हैं और जमकर मेहनत करती हैं.  

Featured Video Of The Day
Delhi के Shelter Homes का रियलिटी चेक! मंत्री का औचक निरीक्षण, CBI जांच की मांग तक पहुंचा मामला
Topics mentioned in this article