CWC 2023: कौन हैं भारतीय मूल के रचिन रविन्द्र, जिसने वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में तूफानी शतक ठोककर रच दिया इतिहास

Who is Rachin Ravindra: दरअसल, रचिन रविंद्र वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की. न्यूजीलैंड की ओर से कॉन्वे ने 152 रन की पारी खेली तो वहीं रचिन रविंद्र ने 123 रन की नाबाद पारी खेली

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
CWC 2023: कौन है भारतीय मूल के रचिन रविन्द्र

Who is Rachin Ravindra: रचिन रविन्द्र ने इंग्लैंड (England Vs New Zealand) के खिलाफ मैच के दौरान शानदार बल्लेबाजी की और शतक लगाने में सफल हो गए. बता दें कि रचिन ने केवल 82 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास बना दिया, दरअसल, रचिन रविंद्र वनडे विश्व कप में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में न्यूजीलैंड ने शानदार परफॉर्मेंस किया और 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की. न्यूजीलैंड की ओर से कॉन्वे ने 152 रन की पारी खेली तो वहीं रचिन रविंद्र ने 123 रन की नाबाद पारी खेली, दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 273 रनों की साझेदारी की.

बता दें कि कॉन्वे और  रचिन रविंद्र के द्वारा की गई 273 रनों की साझेदारी वनडे विश्व कप  (ODI World Cup) में न्यूजीलैंड की ओर से किसी भी बल्लेबाज द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड है. कॉन्वे ने अपनी पारी में 121 गेंद का सामना किया जिसमें 19 चौके और 3 छक्के लगाए. वहीं, रवींद्र ने 123 रन की पारी में 96 गेंद का सामना किया. पारी में रवींद्र ने 11 चौके और 5 छक्के लगाने में सफलता हासिल की.  

Advertisement

भारतीय मूल के हैं रचिन रविन्द्र, तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ से है खास कनेक्शन
रचिन रविंद्र भारतीय मूल के हैं,  उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति बंगलौर में सॉफ़्टवेयर शिल्पकार (software architect) थे .कृष्णमूर्ति बंगलौर में क्लब क्रिकेट भी खेलते थे. फिर उन्होंने न्यूज़ीलैंड जाने का फैसला किया और वहीं जा कर बस गए. रविंद्र के दादा बेंगलुरु के विजया कॉलेज में पढाते थे. रचिन रविंद्र का जन्म विलिंगटन में हुआ और उन्होंने वहीं क्रिकेट खेलना शुरू किया. सबसे पहले न्यूज़ीलैंड के अंडर 19 की टीम में जगह बनाई और सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए टेस्ट टीम में आए और भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला. इनके पिता सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के फैन थे और उन्होंने दोनों का नाम मिला कर अपने बेटे का नाम रचिन रविंद्र रखा था. दरअसल, जब उनके बेटे का जन्म हुआ तो उन्होंने उसका नाम सचिन  और राहुल द्रविड़ के नाम पर रखने का फैसला किया..उन्होंने राहुल के 'Ra' और सचिन के 'Chin' को मिलाकर रचिन नाम रखा था.

Advertisement

रचिन रवींद्र ने रचा इतिहास
चिन रविंद्र  वनडे विश्व कप में  न्यूजीलैंड की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रचिन ने केवल 82 गेंद पर शतक पूरा किया. इसके अलाव रचिन रवींद्र वनडे विश्व कप में अपना पहला मैच खेलते हुए शतक लगाने वाले चिन रविंद्र दुनिया के तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. 

Advertisement

विश्व कप में अपने पहले मैच में शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज
विराट कोहली - 22 साल 106 दिन
एंडी फ्लावर - 23 वर्ष 301 दिन
रचिन रवीन्द्र - 23 वर्ष 321 दिन*

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में आंदोलनकारी छात्रों ने कोचिंग संचालकों से बनाई दूरी | Khan Sir