Who is Priyansh Arya: किस्मत के धोखे से, एक ओवर में छह छक्के तक... जानें कौन हैं प्रियांश आर्य, क्या है गंभीर और जायसवाल के कनेक्शन

Who is Priyansh Arya: चंडीगढ़ में प्रियांश आर्य का तूफान देखने को मिला. जहां एक छोर से पंजाब किंग्स के विकेट गिर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ प्रियांश आर्य क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 39 गेंदों में शतक लगाकर तहलका मचा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Who is Priyansh Arya: जानें कौन हैं प्रियांश आर्य

Who is Priyansh Arya: चंडीगढ़ में प्रियांश आर्य का तूफान देखने को मिला. जहां एक छोर से पंजाब किंग्स के विकेट गिर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ प्रियांश आर्य क्रीज पर डटे रहे और उन्होंने 39 गेंदों में शतक लगाकर तहलका मचा दिया. प्रियांश आर्य आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं. इसके अलावा यह आईपीएल में संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक है. प्रियांश आर्य को पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी में 3.8 करोड़ में खरीदा था, उस दौरान सबकी नजरें इस खिलाड़ी पर ही थीं.

एक ओवर में छह छक्के जड़कर बटोरी सुर्खियां

आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में प्रियांश आर्य को खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होड़ मची थी. अंत में बाजी पंजाब किंग्स ने मारी. उन्होंने उनके लिए 3.80 करोड़ रुपये खर्च किए.

प्रियांश आर्य सबसे पहले, एक ओवर में छह छक्के लगाकर चर्चा में आए थे. उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन में साउथ दिल्ली सुपरस्टार के लिए खेलते हुए एक ओवर में छह छक्के लगाए थे.

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 308 रन बनाए. इस दौरान आर्य ने 50 गेंदों पर 120 रनों की पारी खेली. यह वही मैच था, जिसमें प्रियांश ने स्पिनर मनन भारद्वाज को एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. आर्य के सभी छक्के सामने की ओर आए थे. प्रियांश आर्य ने दिल्ली लीग में 10 पारियों में 67.56 की औसत और 198.69 की स्ट्राइक रेट से 608 रन बनाए थे. उन्होंने इस पूरी लीग में 43 छक्के जड़े थे .

गौतम गंभीर से कनेक्शन

ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आर्य के माता-पिता दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं और उन्होंने गौतम गंभीर के पूर्व कोच संजय भारद्वाज के अंदर प्रशिक्षण लिया है. आर्य ने 9-10 साल की उम्र में इस अकादमी में अपना नाम लिखवाया  था.

Advertisement

रिपोर्ट के अनुसार, आर्य ने कहा,"मैंने गौतम गंभीर, नितीश राणा और उन्मुक्त चंद जैसे खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करते हुए देखते, घंटों बिताएं हैं." "सर हमें नेट के पीछे से उन्हें देखने को कहते थे. हमारे लिए उन सभी को करीब से खेलते देखना रोमांचकारी था."

जायसवाल के साथ करते पारी की शुरुआत

अगर किस्मत ने प्रियांश आर्य का साथ दिया होता तो यह बल्लेबाज 2020 अंडर-19 विश्व कप में यशस्वी जयसवाल के साथ ओपनिंग करता हुआ दिखते. लेकिन बीसीसीआई के एक नियम के चलते वो अयोग्य करार दिए गए.

Advertisement

ट्रेनिंग के दौरान प्रियांश आर्य
Photo Credit: Insta@-_arya_priyansh

रिपोर्ट के अनुसार, आर्य ने अंडर-19 वर्ल्ड कप से बाहर होने को लेकर कहा,"जब एक चयनकर्ता (अमित भंडारी, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज) ने मुझसे पूछा कि क्या मैं अंडर-16 में हूं, तो मैंने उन्हें बताया कि मैं योग्य नहीं हूं और अंडर-19 के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहा हूं. मैंने अंडर-19 ट्रायल गेम्स में रन बनाए थे, इसलिए मैं आश्वस्त था."

आर्य ने आगे कहा,"उस समय, मुझे ऐसे नियम की जानकारी नहीं थी, जिसके तहत यदि आपने अंडर-16 में आयु परीक्षण नहीं कराया है, तो आप केवल दो साल के लिए अंडर-19 खेलने के लिए पात्र होंगे. जब मैं 17 साल का था, तब तक मैं अंडर-19 खेल चुका था."

Advertisement

उस फैसले ने आर्य को अंडर-19 विश्व कप से बाहर कर दिया. दिल्ली की सीनियर टीम में जगह बनाने में उन्हें तीन साल और लग गए और 2024-25 तक उनका करियर आगे नहीं बढ़ पाया.

आईपीएल नीलामी से पहले ठोका शतक

आर्य ने आईपीएल नीलामी से पहले शतक ठोककर सनसनी मचाई थी. उन्होंने 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार और पीयूष चावला जैसे दिग्गज गेंदबाजों के सामने शतक लगाया था. यह शतक नीलामी से ठीक पहले आया था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आर्य के दिल्ली के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने 176.63 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 325 रन बनाए.

Advertisement

आईपीएल में मचाया गर्दा

प्रियांश आर्य अब आईपीएल 2025 में गर्दा मचा रहे हैं. पंजाब ने गुजरात के खिलाफ आईपीएल 2025 सीजन का आगाज किया था और इस बल्लेबाज ने इस मैच में 47 रन बनाए थे. इसके दो मैच में प्रियांश फ्लॉप रहे, जहां उनके बल्ले से 8 और शून्य रन निकले. लेकिन चेन्नई के खिलाफ उन्होंने शतक लगाकर दमदार वापसी की. आर्य ने 42 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्कों के दम पर 103 रनों की पारी खेली.

यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: 4,0,4,6,4,6... निकोलस पूरन ने मचाया कोहराम, आंद्रे रसेल की उड़ा दी धज्जियां

यह भी पढ़ें: KKR vs LSG: निकोलस पूरन ने मचाया गदर, सहवाग, क्रिस गेल, ऋषभ पंत, मैक्सवेल को एक साथ छोड़ा पीछे

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav पर Sajid Rashidi ने दिया बड़ा बयान- "समाजवादी पार्टी का असली चेहरा सामने आ गया..."
Topics mentioned in this article