- कोडी यूसुफ ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका की ओर से डेब्यू किया
- उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में तीन विकेट लेकर प्रभावित किया है
- कोडी ने 14 ओवर में गेंदबाजी की और विश्व क्रिकेट को चौंकाया
- पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कोडी की गेंदबाजी की सराहना की है
Who is Codi Yusuf: जिम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में जारी पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की ओर से कोडी यूसुफ ने डेब्यू किया. कोडी यूसुफ ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में गजब की गेंदबाजी की और तीन विकेट लेने में सफल रहे, अपने पहले ही टेस्ट में कोडी यूसुफ ने कमाल की गेंदबाजी कर दुनिया को चौंका दिया है. जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में कोडी ने 14 ओवर की गेंदबाजी की और तीन विकेट लेने में सफल रहे.
डेल स्टेन ने की तारीफ
साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn on Codi Yusuf) ने पिछले साल इंग्लैंड लायंस की बल्लेबाजी लाइनअप को तहस-नहस करने वाले कोडी यूसुफ के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है. स्टेन ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "विश्व क्रिकेट में उन लोगों के लिए जो कोडी यूसुफ़ के बारे में ज़्यादा नहीं जानते हैं, बता दूं कि वह तेज़, स्किडी, बाहर की ओर गेंद, सही लंबाई के साथ और एक तेज़ बाउंसर फेंकता है जो आपके सोचने से ज़्यादा तेज़ी से आप पर असर करती है. पिछले दिसंबर में इंग्लैंड लायंस टीम के खिलाफ़ उसे गेंदबाजी करते हुए देखा और उसने बल्लेबाजों को तहस-नहस कर दिया. राष्ट्रीय टीम में बुलाए जाने का हकदार था.
कौन है कोडी यूसुफ (Who is Codi Yusuf)
यूसुफ का जन्म 10 अप्रैल 1998 को हुआ था. कोडी यूसुफ दाएं हाथ के मध्यम-तेज़ गेंदबाज़ हैं यूसुफ का जन्म साउथ अफ्रीका के न्यास्ना शहर में हुआ था. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में गौतेंग और लायंस का प्रतिनिधित्व किया है. घरेलू क्रिकेट का अनुभव हमेशा किसी भी क्रिकेटर के चयन में बड़ी भूमिका निभाता है, खासकर टेस्ट प्रारूप में. कोडी ने घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत की है, उन्होंने 33 मैचों में 103 प्रथम श्रेणी विकेट लिए हैं. कोडी के नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट में आठ बार पारी में चार विकेट और चार पांच विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड दर्ज है. उनका इकॉनमी रेट 3.38 रहा है, जबकि उनका स्ट्राइक रेट 50 से कम है. SA20 साउथ अफ्रीका की प्रमुख टी20 लीग में कोडी पार्ल रॉयल्स टीम की ओऱ से खेलते हैं. पार्ल आईपीएल में जयपुर स्थित राजस्थान रॉयल्स टीम की सहयोगी फ्रेंचाइजी है. कोडी ने पार्ल के लिए पांच मैच खेले हैं, जहां उन्होंने करीब 10 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए.
बल्ले से भी रंग जमाते हैं कोडी
बल्लेबाजी में भी कोडी अच्छे हैं, उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 609 रन बनाए हैं. लिस्ट ए में उनके खाते में कुल 112 रन दर्ज हैं. टी-20 की बात करें तो इस ऑलराउंडर ने अबतक 19 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 97 रन बनाए हैं, वहीं, जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कोडी यूसुफ ने अपनी पहली टेस्ट पारी में 49 गेंद पर 27 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उनके बल्ले से 5 चौके निकले थे.
गेंदबाजी एक्शन है बिल्कुल डेल स्टेन (Dale Steyn Vs Codi Yusuf)
कोडी यूसुफ की गेंदबाजी एक्शन को देखकर लोगों को डेल स्टेन की याद आती है. डेल स्टेन का भी गेंदबाजी एक्शन ऐसा ही हुआ करता था. दोनों की गेंदबाजी एक्शन की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.