कौन हैं आयुष म्हात्रे? जिन्हें CSK ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर देने जा रही है मौका

Who is Ayush Mhatre? मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का चुनाव कर लिया है. यह कोई और नहीं राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के दोस्त आयुष म्हात्रे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोहित शर्मा के साथ आयुष म्हात्रे

Who is Ayush Mhatre? क्रिकेट के गलियारों से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का चुनाव कर लिया है. यह कोई और नहीं राजस्थान रॉयल्स के युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के दोस्त आयुष म्हात्रे हैं. क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक दाएं हाथ के बल्लेबाज आयुष जल्द ही चेन्नई सुपर किंग्स के बेड़े में शामिल हो जाएंगे. जिसके बाद से हर कोई उनके बारे में जानने पर लगा हुआ है. अगर आप भी युवा बल्लेबाज के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं, तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. 

कौन है आयुष म्हात्रे?

आयुष म्हात्रे का जन्म 16 जुलाई साल 2007 में आर्थिक राजधानी मुंबई में हुआ था. उनकी मौजूदा उम्र 17 साल और 272 दिन है. युवा म्हात्रे दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से ही ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं. घरेलू क्रिकेट में वह मुंबई की तरफ से शिरकत करते हैं. 

बात करें आयुष के घरेलू प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक नौ फर्स्ट क्लास, जबकि सात लिस्ट ए मुकाबलों में हिस्सा लिया है. आयुष के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 16 पारियों में 31.50 की औसत से 504, जबकि लिस्ट ए क्रिकेट की सात पारियों में 65.42 की औसत से 458 रन दर्ज है. 

बल्लेबाजी ही नहीं म्हात्रे गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तो अबतक कोई सफलता हासिल नहीं की है. मगर लिस्ट ए की चार पारियों में उन्होंने 11.28 की औसत से सात विकेट चटकाए हैं. 

30 लाख मिलने की जताई जा रही है उम्मीद 

उम्मीद जताई जा रही है कि सीएसके की टीम उन्हें उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ सकती है. म्हात्रे मैदान में उतरते ही आईपीएल 2025 के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे. पहले स्थान पर वैभव सूर्यवंशी का नाम आता है. जिनकी मौजूदा उम्र 14 साल और 18 दिन है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Karun Nair: IPL में आज तक जो नहीं कर पाए भारतीय बल्लेबाज, वो करुण नायर ने कर दिखाया, दुनिया चौंकी

Featured Video Of The Day
सुनिए जीत के बाद किसके साथ जाएंगे Tej Pratap Yadav? | Bihar News
Topics mentioned in this article