Who is Ayush Mhatre: आरसीबी के खिलाफ महज 48 गेंदों में 94 रन बनाकर सीएसके के युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे एकाएक सुर्खियों में आ गए हैं. युवा बल्लेबाज का जन्म 16 जुलाई साल 2007 में आर्थिक राजधानी मुंबई में हुआ था. मौजूदा समय में उनकी उम्र महज 17 साल है. सीएसके के युवा स्टार की कहानी भी राजस्थान रॉयल्स के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी से मिलती जुलती है. जिसके बाद हर कोई उनके बारे में जानने को इच्छुक है.
होनहार बिरवान के
कुछ दिनों पहले ही मुंबई के आयुष म्हात्रे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था. जब वह महज पांच साल के थे. उस दौरान क्रिकेट का सपना लिए प्रतिदिन प्रैक्टिस के लिए विरार से चर्चगेट करीब 80 किलोमीटर की यात्रा किया करते थे.
युवा स्टार ने हाल ही में महज 17 साल की उम्र में मुंबई की तरफ से शिरकत करते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सेंचुरी लगाकर लोगों को संकेत दिया था कि वह विश्व पटल पर छाने के लिए बेकरार हैं.
2024 में ही उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 117 गेंदों पर 181 रन बनाए और विजय हजारे ट्रॉफी में 150+ का स्कोर करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
कुछ इस तरह हुआ आईपीएल का आगाज
आईपीएल के 18वें सीजन के लिए म्हात्रे को किसी टीम ने नहीं खरीदा था. मगर किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद उन्हें सीएसके की टीम में मौका मिला. जहां उन्होंने अपने पहले ही मुकाबले में महज 15 गेंदों में 32 रनों की तेज तर्रार पारी खेलकर सबको दीवाना बना दिया.
बैटिंग स्टाइल
आयुष अपनी प्रतिभा और आक्रामक बल्लेबाजी शैली से सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. उनका जन्म 16 जुलाई 2007 को मुंबई के विरार में हुआ था. आयुष दाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से ही ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करते हैं. घरेलू क्रिकेट में वह मुंबई की तरफ से खेलते हैं.
नाना ले आए वेंगसरकर अकादमी
आयुष म्हात्रे ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी. उनके नाना लक्ष्मीकांत नाइक ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें वेंगसरकर क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलाया. आयुष ने 6 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया था, लेकिन उनका असली क्रिकेट तब शुरू हुआ जब वह 10 साल के हुए.
रिकॉर्डवीर आयुष
आयुष म्हात्रे ने अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं. वह लिस्ट ए क्रिकेट में 150 से अधिक रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं.
आयुष के आंकड़े
- फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 9 मैचों में 504 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं.
- लिस्ट-ए क्रिकेट में 7 मैचों में 458 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल हैं.
- उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया है और उनकी आक्रामक शैली के कारण उन्हें भविष्य का सितारा माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Virat Kohli: आईपीएल के इतिहास में अमर हो गए विराट कोहली, यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के पहले खिलाड़ी